अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों के सैंपल क्लेक्शन के लिए जिला के 17 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। ये सैंपल गुरूग्राम जिला की किसी लैब में टैस्ट नही किए जा रहे बल्कि इसके लिए पीजीआईएमएस रोहतक की लैब को अधिकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि जिलावासियों की जानकारी के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं ताकि किसी को भी सैंपलों की जांच के मामले में भ्रम ना रहे। उपायुक्त के अनुसार जिला में किसी भी व्यक्ति के घर से सैंपल क्लेक्ट नही किए जा रहे हैं बल्कि इनके सैंपल एकत्रित करने के लिए अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है।
इसके अलावा, लोग हैल्पलाइन नंबर -1950 पर प्रातः 9 बजे से सांय 9 बजे तक फोन करके संपर्क कर सकते हैं। लोग हैल्पलाइन नंबर-108 और 9953618102 पर 24 घंटे कभी भी संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार, दूरभाष नंबर-0124-2322412 पर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना का संदेह होने पर व्यक्ति अपना सैंपल देने के लिए सिविल अस्पताल सैक्टर-10 गुरूग्राम, मेदांता द मैडिसिटी, फोर्टिस अस्पताल, आर्टिमिस अस्पताल, पारस अस्पताल, मैक्स अस्पताल,कोलंबिया एशिया अस्पताल, पार्क अस्पताल,मैट्रो अस्पताल,मैडियोर अस्पताल, आर्यन अस्पताल , कल्याणी अस्पताल, मायोम अस्पताल , नीलकंठ अस्पताल, डब्ल्यू प्रतिष्ठा अस्पताल, नारायणा अस्पताल तथा सिग्नेचर अस्पताल में संपर्क कर सकता है। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार की भ्रम में ना पड़े और भारत सरकार के स्टैंडर्ड आप्रेटिंग प्रोसिजर अनुरूप ही सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें और जहां तक संभव हो अधिक संख्या में एक स्थान पर एकत्रित होने से बचें।