अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में कर्नाटका में चुनाव है और आपको अपनी सरकार बनानी है। आपको याद होगा कि पिछले चुनाव में आपने बीजेपी की सरकार नहीं चुनी थी, बीजेपी ने एमएलएज़ को पैसा देकर, लोकतंत्र को नष्ट करके कर्नाटका में सरकार चोरी की थी और पिछले 3 सालों से आप देख रहे हो कि बीजेपी ने कर्नाटका में सिर्फ भ्रष्टाचार किया और कर्नाटका की जनता ने बीजेपी की सरकार को 40 परसेंट की सरकार कहा। मतलब जो भी ये काम करते हैं, छोटे से छोटा काम हो, बड़ा काम हो, कर्नाटका की जनता से 40 परसेंट कमीशन चोरी करते हैं। सरकार का काम जनता को उनका पैसा देने का होता है, सरकार का काम शिक्षा में, स्वास्थ्य में, सड़़कों में पैसा डालने का होता है।
बीजेपी सरकार ने पैसा डाला नहीं, पैसा निकाला, आपकी जेब से, किसानों की जेब से, मजदूरों, छोटे दुकानदारों की जेब से इन्होंने पैसा निकाला। 40 परसेंट हर काम में और ये बात नहीं है कि प्रधानमंत्री को ये नहीं मालूम, प्रधानमंत्री को सब कुछ मालूम है। यहां पर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने नरेन्द्र मोदी जी को चिट्ठी लिखी और उनको कहा कि कर्नाटका में 40 परसेंट कमीशन हर काम पर लिया जा रहा है। डिंगलेश्वर स्वामी जी ने कहा कि मुझसे 30 परसेंट कमीशन लिया गया है। यहां पुलिस सब इंस्पेक्टर स्कैम हुआ, असिस्टेंट प्रोफेसर स्कैम हुआ, असिस्टेंट इंजीनियर स्कैम हुआ, कोर्पोरेटिव बैंक स्कैम हुआ और बीजेपी के एमएलए ने स्वंय कहा, मीडिया को कहा कि कर्नाटका में सीएम की कुर्सी 2,500 करोड़ में बिकती है। तो प्रधानमंत्री को ये चीजें मालूम हैं, ये छुपी नहीं है, अगर कर्नाटका के हर बच्चे को ये मालूम है तो हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को भी ये मालूम होगा। तो मेरा सवाल नरेन्द्र मोदी जी से ये है कि पिछले 3 सालों में जब आपको मालूम था कि कर्नाटका में 40 परसेंट चोरी हो रही है तो आपने क्या किया? आपने चोरी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की, आपने भ्रष्टाचारियों को पकड़ने की कोशिश क्यों नहीं की, आपने एक भी कदम नहीं उठाया, क्यों नहीं उठाया? और अगर आप आज आते हो, कर्नाटका की जनता से वोट मांगने आते हो तो आपको ये समझाना चाहिए कि जब कर्नाटका की जनता से 3 साल के लिए 40 परसेंट चोरी किया जा रहा था तो हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या एक्शन लिया, क्या डिसीजन लिया, रोकने की कैसे कोशिश की ये बताना चाहिए?
तो मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि जब आपको मालूम था कि यहां पर भ्रष्टाचार हो रहा है, आपको मालूम था कि 40 परसेंट कमीशन लिया जा रहा है तो इसके बारे में आपने क्या किया? अपने भाषण में कर्नाटका की जनता को आप ये बताइए कि जब मुझे पता लगा कि 40 परसेंट कमीशन लिया जा रहा था तो मैंने ये, ये और ये किया। आप कर्नाटका की जनता को ये भी समझाइए कि जब कर्नाटका को टैक्स का पैसा मिलना चाहिए और कर्नाटका को जो कर्नाटका का हक था, वो पैसा नहीं मिला, तो आपने क्या किया और आप ये भी बताइए जब कर्नाटका में बाढ़ आई, जबरदस्त नुकसान हुआ, तो आपने क्या मदद की और गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटका के बीच में जो पानी बांटने का मसला है, उसमें आपने कर्नाटका की कैसे मदद की, ये भी बता दीजिए? आप कर्नाटका के चुनाव में आते हो, कर्नाटका की बात नहीं करते हो, अपनी बात करते हो। आपको ये बताना चाहिए कि आपने पिछले तीन सालों में कर्नाटका में क्या करवाया? आपको ये भी कहना चाहिए कि अगले पांच सालों में आप क्या करने वाले हो। कर्नाटका के युवाओं के लिए क्या करेंगे, शिक्षा के लिए क्या करेंगे, स्वास्थ्य के लिए क्या करेंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या करेंगे, ये आपको अपने भाषण में बोलना चाहिए। ये चुनाव आपके बारे में नहीं है, ये चुनाव कर्नाटका की जनता और कर्नाटका के भविष्य के बारे में है
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments