Athrav – Online News Portal
दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

लाइव वीडियो सुने: कांग्रेस यहां सिर्फ़ मज़बूत नहीं, इतनी मज़बूत है कि उस कांग्रेस की शक्ति को कोई तोड़ नहीं सकता-खड़गे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, राज्‍य की प्रभारी कुमारी शैलजा जी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी, विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत जी, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी, वरिष्‍ठ मंत्री ताम्रध्‍वज साहू जी और इस मंच पर बैठे हुए सभी मंत्रीगण, एमपीज़, एमएलएज़, पीसीसी के सभी पदाधिकारी, डीसीसी, बीसीसी , यूथ, महिला, सभी संगठन के पदाधिकारी, मीडिया के मेरे साथियों, दोस्‍तों और इस सभा में सुनने के लिए जो आए हैं, उन सभी को मैं नमस्‍कार करते हुए और खासकर छत्तीसगढ़ को मैं अपने जीवन में ही नहीं… कांग्रेस के इतिहास में भूल नहीं सकते हैं क्‍योंकि आपने कांग्रेस का अध्‍यक्ष मुझे यहां से चुना, सिर्फ़ वोट ही नहीं डाला लेकिन आपने सारे हिन्‍दुस्‍तान के लोगों को यहां पर बुलाकर अपनी शक्ति और अपना जितना कुछ प्रदर्शन करना था, वो सभी सारे देश के लोगों को आपने बताया।

कांग्रेस यहां सिर्फ़ मज़बूत नहीं, इतनी मज़बूत है कि उस कांग्रेस की शक्ति को कोई तोड़ नहीं सकता। ऐसी छवि आपने बनाई है और यहीं से मैं कांग्रेस अध्‍यक्ष के नाते बाहर निकला। निकलने के बाद मेरे सामने दो चुनाव आए – एक हिमाचल का और दूसरा कर्नाटका का। हमने पूरी कोशिश की और आपके आर्शीवाद से हमने दोनों स्‍टेट भारी बहुमत से जीते और ये जो शक्ति मिली है, ये शक्ति छत्तीसगढ़ के लोगों की वजह से मिली है और इसको हम आगे बढ़ाते रहेंगे।ये जांजगीर में कांग्रेस अध्‍यक्ष के नाते मैं यहां आया हूं। जैसा कि भूपेश जी ने कहा था कि मुझे यहां पर 11 तारीख को आना था लेकिन पार्लियामेंट रहने की वजह से मेरा यहां आना मुश्किल था, इस‍ीलिए मैं माफी चाहता हूं क्‍योंकि वहां पर मणिपुर का विषय बड़ा गंभीर था और हम ये कोशिश कर रहे थे कि किसी न किसी तरीके से मणिपुर के इशु पर चर्चा हो और वहां क्‍या चल रहा है… वहां पर 200 से ज्‍यादा लोग मर चुके हैं… 5,000 से भी ज्‍यादा लोग वहां पर घायल होकर घर में पड़े हैं और कम से कम 5,000 घर जलाए गए हैं… इतना ही नहीं, 50-60 हजार लोग अपना घर-बार छोड़कर दूसरे टेंटो में जाकर बसे हैं।  तो हम ये चाहते थे कि भाई, इस देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अपना मुंह खोलेंगे, लोगों को बताएंगे वहां की स्थिति को… क्‍योंकि राहुल गांधी जी खुद वहां जाकर आए, उन्‍होंने वहां के हालात को देखा, लोगों से मिले, बच्‍चों से मिले, महिलाओं से मिले और अनेक लोगों से मिले, विद्यार्थियों से मिले… मिलकर वहां के हालात उन्‍होंने प्रेस के ज़रिए अपने बयान जाहिर किए। लेकिन हम ये सुनना चाहते थे, प्रधानमंत्री हमेशा ये कहते हैं कि मैं 140 करोड़ का प्रतिनिध‍ि हूं, इस देश का नंबर 1 मैं लीडर हूं… तो हम ये चाहते थे कि भाई, 140 करोड़ जनता के नेता पार्लियामेंट में आकर, राज्‍यसभा में आकर अपनी बात को रखेंगे। इसीलिए हमने पूरी कोशिश की लेकिन वो आए नहीं और जब अविश्‍वास प्रस्‍ताव मजबूरी में हमको लाना पड़ा… क्‍योंकि हम ये चाहते थे कि वहां कितने लोग मर चुके हैं, दंगे कैसे हुए, किस-किस का हाथ उसमें हैं…. ये सारी चीजें जानने के लिए हमने बारीकी से कोशिश भी की लेकिन उन्‍होंने अपना मौन नहीं तोड़ा, चुप ही बैठ गए और वो बाद में हमको बदनाम करने के लिए बोले की हम चर्चा के लिए तैयार हैं, हमारे अमित भाई (अमित शाह) उसका उत्तर देंगे।अरे भाई, हम अमित भाई को नहीं पूछ रहे हैं… हम मोदी जी को पूछ रहे हैं, आप नंबर 1 हो, आपको पूछ रहे हैं, बाकी के तो गृह मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, अलग-अलग मंत्रीगण हैं…. उनसे हमारा वास्‍ता नहीं है क्‍योंकि कैप्‍टन एक होता है और जैसा कि यहां पर भूपेश भाई हैं और उनके मंत्रीमंडल के लोग हैं, वैसे ही प्रधानमंत्री हैं और उनके मंत्रीमंडल के लोग हैं लेकिन सब आपके (पीएम के) पास सीबीआई है, आपके पास सीआईडी है और आपके पास जो इंटरनल सिक्‍योरिटी के एडवाइज़र होते हैं, वो लोग भी आपको सारी इंफ़ॉर्मेशन देते हैं… इसीलिए हम ये चाहते थे कि वो खुद आकर बयान करें, वो नहीं कर सके। इसीलिए राज्‍य सभा में हमने कोशिश की कि रूल 267 के तहत चर्चा हो… बहुत से लोगों को ये रूल 267 क्‍या है, इसका अंदाजा नहीं रहता… और वो जो चर्चा करने के लिए तैयार हो गए थे, वो सिर्फ़ 176 में तैयार हो गए थे यानि उसमें घंटा, डेढ़ घंटा, ढाई घंटा, इससे ज्‍यादा नहीं… लेकिन रूल 267 में ये होता है कि सारे मेंबर्स को बोलने का मौका मिलता है और उसका उत्तर भी वो दे सकते हैं। इसीलिए हम ये चाहते थे कि वो इसे स्‍वीकार करें लेकिन उनहोंने नहीं किया, आखिरी में मोदी जी ने अपना उत्तर कैसे दिया।जब राहुल जी ने वहां पर अपनी बात रखी लोकसभा में, उस प्रश्‍न का जवाब तो उन्‍होंने नहीं दिया अपनी तकरीर में… और जो राहुल जी खुद जाकर आंखों देखी ख़बर वहां रख रहे थे, उसका भी जवाब उन्‍होंने नहीं दिया। हमारी पार्टी के… हमारी 26 पार्टियों के लोगों ने मिलकर जो एक गठबंधन बनाया है, उन लोगों का भी जवाब उन्‍होंने नहीं दिया… उल्‍टा उन्‍होंने क्‍या किया, कांग्रेस का मजाक उड़ाया, नेहरू जी का मजाक उड़ाया, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मजाक उड़ाया और वो बार-बार ये कहते – ये मोदी ने सब कुछ किया… देश में लाइट नहीं थी, मैंने लगा दी। क्‍या मोदी के आने के बाद रायपुर में लाइट लगी या छत्तीसगढ़ में लाइट आई? आप बोलिए, स्‍कूल मोदी के आने के बाद खुले? क्‍या उसके पहले नहीं थे स्‍कूल?अरे मोदी जी जहां पढ़े, शाह जी जहां पढ़े… ये सब हमारे स्‍कूल में ही पढ़े, नहीं तो क्‍या ये लंदन जाकर पढ़े? क्‍या ऑक्‍सफोर्ड स्‍कूल में जाकर पढ़कर आए? अरे हमारे ही सरकारी स्‍कूल में पढ़े या तो हमारे लोग जो स्‍कूल निकालते थे, उसमें पढ़े और ये लोग पूछते हैं हमको – कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में क्‍या किया? 70 साल में हमने यही किया कि तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्‍यमंत्री बनाया और अब देश के प्रधानमंत्री भी बन गए और हमको पूछते हैं – क्‍या किया? हमने तो सब कुछ करके रखा है, तुम उस गद्दी पर आकर बैठे हो और हमारा मजाक उड़ा रहे हो ! पंडित जवाहर लाल नेहरू जी से कंपेयर करते हैं!पंडित जवाहर लाल नेहरू किधर, बल्‍लभ भाई पटेल किधर, हमारी कांग्रेस पार्टी के नेता किधर और आप (पीएम मोदी) किधर… आप तो आए सीधा ऊपर से टपके, लड़े भी नहीं इलेक्‍शन, चीफ़ मिनिस्‍टर बने। मालूम है न आपको – मालूम नहीं है? वो आए, चीफ़ मिनिस्‍टर बनने के बाद एमएलए बने। प्रधानमंत्री बने, पहले हमारे पार्लियामेंट की सीढ़ी को माथा टेका… इतना नाटक करते हैं, शायद वो नाटक कंपनी में भर्ती होने की बजाय पार्लियामेंट में आए।अरे, देश के लिए तुमने क्‍या किया? देश में तो बंटवारा किया, देश को डिवाइड करने का काम किया, समाज को डिवाइड करने का काम किया और हर जगह जाते हैं, कुछ न कुछ बोलते हैं। अरे आपने जो काम किए हैं, उसका हिसाब दो न आप। यहां जो भिलाई कारखाना है, वो भी मोदी जी के ज़माने में आया शायद! हर चीज़… अरे एम्‍स हमने बनाया, इंजीनियरिंग कॉलेज हमने बनाए, मेडिकल कॉलेज हमने बनाए, बड़े-बड़े कारखाने बनाकर लाखों लोगों को हमने नौकरियां दीं… आप तो नौकरियां उल्‍टा छीन रहे हैं।जो पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने पब्लिक सेक्‍टर में… सार्वजनिक क्षेत्र में बड़े कारखाने बनाकर लोगों को नौकरियां दी थीं, वो सब आप एक के बाद एक छीन रहे हैं… सबको प्राइवेटाइज़ कर रहे हो। अडानी को, अंबानी को और दूसरे लोग भी हैं… सिर्फ़ ये दो ही ज्‍यादातर हमारे मुंह में आते हैं या लोग कहते हैं… लेकिन ऐसे उनके चुने हुए लोग हैं, उनके पास बहुत हैं… उनको अंदर से सपोर्ट करते हैं। अब एयरपोर्ट बेच रहे, हाईवे बेच रहे, पोर्ट बेच रहे, हर चीज़ बेच रहे हैं और हमने जो बनाकर रखा है, उसको बेचकर खाने का काम ये बीजेपी वाले कर रहे हैं और फिर बार-बार हमको पूछते हैं।परसों मैंने देखा एक अच्‍छी वहां पर रिहर्सल हो रही थी पार्लियामेंट में। मणिपुर में किसने बम डाला – कांग्रेस ने डाला….वो लोग बोल रहे थे। यानि प्रधानमंत्री आवाज़ देते थे, पीछे के लोग जोर से पुकारते थे। अब हम ये पूछते हैं – भिलाई कारखाना किसने बनाया – कांग्रेस ने (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)…. बड़े-बड़े हीराकुण्‍ड, भाखड़ा नांगल, बहुत से डैम किसने बनाए – कांग्रेस ने (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)… अपने शरीर पर जो कपड़े पहनते हैं, बड़े-बड़े कपड़ों के कारखाने, टैक्‍सटाइल मिल्स पहले किसने बनाईं – कांग्रेस ने (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)…. फिर तुम्‍हारा क्‍या है भाई? कपड़े हमारे, पढ़ना हमारा, स्‍कूल हमारे और छत्तीसगढ़ में तो धान का कटोरा…. धान का कटोरा ही नहीं, धान का भंडार है ये और धान का भंडार किसने बनाया – कांग्रेस ने (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)… फिर क्‍या ये 9 साल में ही पूरा छत्तीसगढ़ में बना है क्या?ऐसी छोटी-छोटी बातें पार्लियामेंट में कहकर लोगों को गुमराह करना… अरे, जिस देश में खाने के लिए अन्‍न-धान की कमी थी… अमेरिका से गेहूं मंगाकर लोगों को राशन की दुकान में देते थे। आज अन्‍न के भंडार गोदाम में भरे हुए हैं और सोनिया गांधी जी ने फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट लाकर ग़रीबों को धान देने का काम शुरू किया और हर एक कुटुम्‍ब को कम से कम 35 किलो अनाज देने का काम उन्‍होंने किया, ग़रीबों का पेट भरना इंपॉर्टेन्‍ट है…. इनको वो नहीं, इनको बडे़-बड़े बंगले बनाना, उसमें रहना और वही बातें बोलना कि कांग्रेस ने क्‍या किया, कांग्रेस ने क्‍या किया? भाई छोड़ो और चीन का बोलते हैं… 1962 में ऐसा हुआ, पाकिस्‍तान का ऐसा हुआ।अरे, पाकिस्‍तान के तो 2 टुकड़े करने वाले कौन – इंदिरा गांधी ने किए (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)…आज बांग्लादेश को लिबरेट करके डमोक्रसी के चलने के लिए किसने कोशिश की – कांग्रेस ने की, इंदिरा गांधी जी ने की। तुम तो एक कौआ नहीं मारते, एक चूहा नहीं मारते, पहाड़ खोदकर एक चूहा निकालते तो कहते – ये देखो, ये चूहा मैंने निकाला।अरे, हमने तो पाकिस्‍तान के साथ लड़कर बांग्लादेश को लिबरेट कर दिया, 1 लाख से भी ज्‍यादा लोगों को जेल में रखा, फिर बाद में छोड़ दिया… ये हमारी ताकत है और ये सुबह-शाम उठते – कांग्रेस ने क्‍या किया? गांधी फैमिली ने क्‍या किया? गांधी फैमिली के लोग कौन-कौन प्रधानमंत्री बने? राजीव गांधी के बाद आप बताइए कि कौन गांधी फैमिली के लोग प्राइम मिनिस्‍टर बने या चीफ़ मिनिस्‍टर बने या डिप्‍टी प्राइम मिनिस्‍टर बने या मिनिस्‍टर बने? कोई बना है – नहीं (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा)।वो सिर्फ़ देश की सेवा चाहते हैं, देश में एकता रखने के लिए ही राहुल गांधी कन्‍याकुमारी से लेकर कश्‍मीर तक पैदल चले…. शांति के लिए और उनको भी ये बोलते हैं कि वंशवाद। अरे, बीजेपी में तो इतना वंशवाद है…कोई मुख्‍यमंत्री का बेटा है, कोई भाई है, फलाना है…उधर नज़र नहीं जाती है उनकी, सिर्फ़ नज़र कहां हैं – राहुल गांधी, सोनिया गांधी… इधर देखते हैं।अरे जो लोग कभी सत्ता के लिए लड़े नहीं, जो हमेशा सेवा भाव से काम करते आए हैं…. तो ऐसे लोग आज हमारी कांग्रेस को बदनाम करने का काम कर रहे हैं लेकिन हमारा काम कैसा है? हमारे नेता लोग जो कुछ भी कांग्रेस पार्टी उनको आदेश देती है, वो आदेश पूरा करती है।यहीं देखिए आप, भरोसे का सम्‍मेलन क्‍यों‍ हो रहा है… कि भूपेश भाई ने, कांग्रेस पार्टी ने, उनके मंत्रीगण ने जो आपको भरोसा दिया था, उस भरोसे का काम उन्‍होंने किया है। हमारा सिर्फ़ राम भरोसे नहीं है… हमारे लोगों को निश्‍चित रूप से उनके घर तक, उनके दिल तक, उनके अकाउंट तक जाने का काम हमने किया और ये लोग करते हैं – राम भरोसे।जो कुछ भी बोले 15 लाख देता हूं, दिए क्‍या? 15-15 लाख हर घर को देता हूं, किसने बोला – मोदी ने (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा) … छत्तीसगढ़ को मिला होगा, छत्तीसगढ़ के लोगों को आपने दिलाया होगा, आप झूठ बोल रहे हैं (मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ़ इशारा करते हुए कहा) ये कैसे हैं क्‍योंकि या तो पीएम झूठे हैं या तो आप… कोई न कोई तो झूठा होगा न भाई…. 2 करोड़ नौकरियां हर साल देंगे… अब 9 साल बीत गए, 18 करोड़ नौकरियां आपको मिलीं – नहीं (जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा) … ये नहीं कैसे, एक देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलता है! आप नौकरी लेकर झूठ बोल रहे हो… मुझे ऐसे कहना पड़ता है।तो ये उन्‍होंने जो वादे किए, वो एक भी पूरा नहीं किया और हमारी कांग्रेस पार्टी के हमारे भूपेश बघेल जी ने और उनके मंत्रीमंडल ने जो भरोसा किया, वो करके दिखाया और ऊपर से हमको पूछते हैं – क्‍या किया? अरे, जो कुछ किया है… हमारे लोगों ने किया है और आपको हमारा नाम, हमारा काम अगर लेने में कोई शर्म आती है तो छोड़ दो उसको… लेकिन लोग भूलेंगे नहीं।
नेहरू जी ने क्‍या किया… इस देश के लिए कभी लोग भूलेंगे नहीं। गांधी जी ने इस देश को आजादी दिलाई, वो भूलेंगे नहीं और गांधी जी के साथ क्‍या व्‍यवहार इन लोगों ने किया, ये सबको मालूम है। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन आप सबको मालूम है…. मजबूरन हमको लेना भी पड़ता है कभी-कभी… लेंगे, उनसे डरेंगे नहीं और डरने वाला भी मैं नहीं हूं।खासकर हमारे जो भाई लोग हैं, ये अच्‍छा काम यहां पर हो रहा है और उनको भी ज़रा डर… इस बार भी हमारी कांग्रेस ही यहां पर जीतेगी, ऐसा उनके लोग भी कह रहे हैं। उनको भी यहां पर बीजेपी के जीतने का कोई भरोसा नहीं दिख रहा है, इसलिए वो क्‍या कर रहे हैं कि किसी तरह से यहां के लोग चिढ़ जाएं, यहां के मिनिस्‍टर चिढ़ जाएं या मुख्‍यमंत्री डर जांएं तो इसीलिए…. अरे, ये तो डरते नहीं भाई… इनको क्‍या करना? लगा दो इनके पीछे ईडी, लगा दो इनके पीछे सीबीआई, लगा दो इनके पीछे और एक विजिलेंस… ये सब ये कर रहे हैं डराने के लिए लेकिन कांग्रेस के लोग इतने मज़बूत है, ये डरने वाले नहीं हैं। अरे हम तो फांसी के फंदे पर चढ़कर आजादी लाए। हम ब्रिटिश से डरे नहीं, तुमसे डरते! डरने वाले नहीं है।मुझे और भी याद आता है। रायपुर में हमारी मीटिंग चल रही थी… बाहर से, अंदर से लाखों लोग वहां जमा हुए थे… उस वक्‍त भी प्रधानमंत्री के लोग ईडी का, सीबीआई का ये काम चल रहा था… इंकम टैक्‍स रेड डालो, डर जाएंगे… कोई डरा नहीं, ईडी लगाओ, कोई डरा नहीं। तो वो जो सम्‍मेलन चला 3 दिन तक…. कोई हिला नहीं, डरा नहीं। ऐसे थोड़े ही गांधी जी के सिपाही, नेहरू जी के सिपाही डरने वाले हैं। जो इंदिरा गांधी जी ने इस देश में एकता रखने के लिए अपनी कुर्बानी दी, राजीव गांधी ने दी, वो लोग डरेंगे?… नहीं। तो मैं ज्यादा वक्त नहीं लेता, विशेषकर मैं ये कहूँगा कि जो अपना एक पवित्र स्थल है… महान नायिका, समाज सुधारक मिलीमाता जी को अपनी श्रद्धांजलि देता हूँ… वो 1952 से लगातार 1970 तक एमपी रहीं और समाज सेवा की… इसलिए मैं उनको प्रणाम करता हूँ और उन्होंने इस इलाके में जो सामाजिक सुधार के काम किए, उसके लिए मैं उनको, उनकी फैमिली को या उनके वंशजों को और जो इस जांजगीर के निवासी हैं… उन सबको मैं मेरी तरफ़ से नमन करता हूँ।दूसरी बात ये है कि लोकहित में जो हमारे पार्टी के लोग काम कर रहे हैं, ये बहुत बड़ा काम यहाँ पर हो रहा है। मैं समझता हूँ ये जो कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल ने दिया है, कांग्रेस ने दिया है… शायद भारत में कोई स्टेट गवर्मेंट नहीं देगी… राशन लो, कपड़े लो और यहाँ तक कि किसानों का कर्ज़ माफ़। जो राहुल गांधी जी का एक सपना था… वो कहते थे उस वक्त… हर एक को इंकम होना, एक ‘न्याय’ स्कीम… उस ‘न्याय’ स्कीम को इन्होंने तो इम्प्लिमेंट कर ही दिया है, दूसरी जगह नहीं हुआ… तो जो चीज़… अब ऐसा है कि भूपेश बघेल के पास शायद अलादीन का चिराग है… जो भी मांगोगे, वो आपको मिलेगा। तो ऐसे अलादीन का चिराग लेकर वो बैठे हैं। छत्तीसगढ़ के लोग… खासकर ग़रीब लोग, किसान लोग, युवा, महिला, एससी, एसटी… सभी को कुछ न कुछ दिया है। हमारे सभी वक्ता थे मंत्रिमंडल के… उन्होंने बताया, एक-एक करके बताया सभी को कुछ न कुछ मिला है… इसलिए संतुष्ट हैं। यहां गड़बड़ी कम है, ज्यादा गड़बड़ी नहीं है। तो मैं आपसे यही प्रार्थना करूँगा कि ये जो शांति के साथ यहाँ डेवलपमेंट हो रहा है, इसको आप ऐसे ही संभालकर रखिए और आने वाले दिनों में इससे भारी बहुमत में आप चुनकर लाएंगे… ऐसा मुझे विश्वास है और एक आपके लिए भी कुछ प्रधानमंत्री ने बोला है… आपने सुना है या नहीं सुना है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की हिंसा की तुलना छत्तीसगढ़ से करके यहाँ के लोगों का अपमान किया है पार्लियामेंट में…। क्या मणिपुर जैसी घटना यहाँ हुई? अरे मणिपुर में जो हुआ, वहाँ महिलाओं की इज़्ज़त लूटी गई, उनके कपड़े निकाले गए, घर जलाए गए, खाने के लिए कुछ भी नहीं है… ऐसी मणिपुर की स्थिति किसने बनाई- प्रधानमंत्री ने बनाई। वहां जाने से डर रहे हैं, क्यों नहीं गए? अरे यहाँ पर इलेक्शन में घूम रहे हैं, स्पीचेज़ दे रहे हैं। यहाँ पर छत्तीसगढ़ में आए, राजस्थान में गए, इजिप्ट गए, उधर गए, इधर गए, सौ दिन में दुनिया भर घूमे लेकिन मणिपुर नहीं गए और ऐसा बताते हैं कि लोगों के प्रति बहुत प्यार है, यहीं पर…. प्यार हमारे साथ, शादी किसी और के साथ! उनकी आरएसएस के साथ शादी हुई थी? मोहब्बत तो हमारे साथ है, शादी आरएसएस के साथ! ऐसे प्रधानमंत्री जी हैं और ये प्रधानमंत्री जी हमेशा अब तुलना करते हैं छत्तीसगढ़ से। छत्तीसगढ़ इतना पीसफुल है, अच्छी सरकार है… यहां पर हर चीज़ के लिए जो कहते हैं, वो करके दिया है। लेकिन ये बात पार्लियामेंट में बोल रहे हैं तो आप देखिए, किस तरह से हमको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं।तो आखिर में मैं ये कहूँगा कि जो सारी चीजें हैं, जैसे महंगाई है… महंगाई के बारे में नहीं सोचते हैं, एम्प्लॉयमेंट के बारे में नहीं सोचते हैं… लोग भूखे मर रहे हैं, उसके बारे में नहीं सोचते हैं। सिर्फ़ उनकी सोच एक ही है… फिर एक बार मैं कैसे चुनकर आऊँ…. इसलिए हर स्टेट घूम रहे हैं, हर जगह जा रहे हैं… ये उनका काम है।दूसरा, बहुत सी जगह अकाल पड़ा है, लोग भुखमरी से तंग हैं… उनके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बोला। लाखों शरणार्थी मणिपुर में रोजी-रोटी का इंतजार कर रहे हैं, उसके लिए उन्होंने कुछ इंतजाम नहीं किया। सोशल जस्टिस उनके पास नहीं है… सिर्फ़ जो बोलते हैं, वही सही है… दूसरों की सुनते नहीं हैं। बैंकों का, कोयला खनिजों का हमने जो राष्ट्रीयकरण किया था… उन्होंने अब प्राइवेट को दे दिया है। ये सारी चीजें लोगों को तंग और तबाह करने की कोशिश वो कर रहे हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना है। आने वाले पार्लियामेंट चुनाव में आप एक होकर, एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे और कांग्रेस पार्टी बहुमत से… आने वाले चुनाव में असेंबली में तो आएंगे ही…. मैं मेरी भी फिक्र कर रहा हूँ, उनकी तो फिक्र है ही… वो कैसा भी सामान लिए हैं, इसलिए तो भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं, मेरे पास भरोसे का सम्मेलन नहीं है न। तो मैं तो कोशिश करके भी पार्लियामेंट में जिताना है… अगर जिताना है, इनकी मदद के सिवा मैं जिता नहीं सकता।
जो यहाँ बैठे हुए लोग हैं, यही मेरी मदद करेंगे… तो इसलिए पहले तो इनका है। ये लोग मेहनत करेंगे, करने वाले हैं तो इसलिए मुझे पूरा-पूरा यकीन है… कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में यहाँ आएगी और बीजेपी को यहाँ कुछ नहीं मिलने वाला, दो-चार सीट मिलें तो बहुत होगा। पहले से ज्यादा अगर लिए तो दो-चार सीट ही बचता है। आप बोलेंगे खुश होकर कि हम इतना जीत रहे हैं, 2 दान में देंगे… ऐसा मत करो, ये बड़े ख़तरनाक होते हैं। तो ये बात है, इसलिए हमारे लिए पार्लियामेंट इलेक्शन का महत्व है…. असेंबली इलेक्शन का तो महत्व है ही, पार्लियामेंट का इसलिए महत्व है कि हमको देश के संविधान को बचाना है, इस देश की डेमोक्रेसी को बचाना है… इसलिए हमको पूरे देश में काम करना है। हमने मुंबई में और एक मीटिंग रखी है, 31 और 1 को… वहाँ फिर 26 पार्टी के लोग जुटेंगे और हम सबको जनता को ये दिखाना है कि हम मिलकर काम कर रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी और दूसरी पार्टियां मिलकर बीजेपी को हराने की पूरी ताकत लगाएंगी।ऐसा कहते हुए आपने बड़ी शांति के साथ दो शब्द मेरे सुने, इसलिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूँ और आपने जो मेहनत करके इतना सब कुछ किया है और इतने लोगों को बुलाया, इतने कार्यक्रम हैं… मैं समझता हूँ 4 हजार या 5 हजार तो हमारे चीफ़ मिनिस्टर ने फाउंडेशन स्टोन्स डलवाए हैं, वो सब काम जल्दी हो जाएंगे और शुरू भी जल्दी हो जाएंगे… ऐसा विश्वास रखते हुए मैं भाषण को समाप्त करता हूँ।

Related posts

देश की पहली ऐसी सरकार है जो ना तो सांसदों की बात सुनना चाहती, ना ही संसद की-कांग्रेस

Ajit Sinha

नई दिल्ली में शो करने आई हरियाणा की डांसर से 3 हैवानों ने किया गैंगरेप, पढ़े पूरा मामला

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हैं-लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x