अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीसीपी, साइबर सेल लोकेंद्र सिंह ने आज 20 मोबाइल फोन उन लोगों को अपने हाथों से लौटाए जिनके कई महीने पहले गुम, चोरी व झपटमार लोग झपट कर फरार हो गए थे। ऐसे में आज पुलिस को खोई हुई मोबाइल फोन देने और मोबाइल मालिक को मोबाइल फोन लेते वक़्त बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे थे।
आप स्वंय सुनिए डीसीपी साइबर सेल लोकेंद्र सिंह ने कहा कि आमजनों को अपने मोबाइल फोन गुम, चोरी व छीना झपटी होने पर क्या करना हैं जिससे आपकी खोई हुई मोबाइल फोन को पुलिस तलाश सकें।