अजीत सिन्हा /नई दिल्ली
राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ महीनों पहले हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, कन्याकुमारी से कश्मीर 3,700 किलो मीटर लंबी यात्रा। यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफ़रत, हिंसा और डर फैलाया जा रहा है, एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाया जा रहा है, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया जा रहा है, उसके खिलाफ़ खड़ा होना और एक दूसरा रास्ता, मोहब्बत का रास्ता , भाईचारे का रास्ता, प्यार का रास्ता देश को दिखाने का है। मैंने भाषण में पहले कहा- नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान हम खोल रहे हैं और सिर्फ ये यात्रा नहीं खोल रही है, लाखों-करोड़ों लोगों ने नफ़रत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली।
आप इस यात्रा को देखिए, इसमें आपको कहीं भी नफ़रत नहीं दिखेगी। कोई गिरता है, किसी को चोट लगती है, सब लोग एकदम मदद करते हैं, पानी पिलाते हैं, पट्टी लगाते है, दवा देते हैं। कोई ये नहीं पूछता- तुम्हारा धर्म क्या है, तुम्हारी जाति क्या है, तुम करते क्या हो? ऐसे सवाल कोई नहीं
पूछता, एकदम सारे के सारे लोग मदद करते हैं। यही है हिंदुस्तान का इतिहास, यही है पंजाब का इतिहास, पंजाब का कल्चर। ये आपके महापुरुषों ने, गुरुनानक जी ने सिर्फ देश को नहीं पूरी दुनिया को दिखाया है। इस देश में, इस प्रदेश में हिंसा, नफ़रत, डर की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। ये भाईचारे का देश है, मोहब्बत का देश है, इज्ज़त का देश है। दिल्ली की सरकार डर फैलाती है।
ये लुधियाना जो है,किसी ने आज मुझे कहा ये मैन्चेस्टर जैसा है। मैं सोच रहा था, ये गलत बोला है। मैन्चेस्टर लुधियाना जैसा है और बात समझिए, मैन्चेस्टर का भविष्य नहीं है, मगर लुधियाना का भविष्य जरूर है। मगर लुधियाना को चोट कैसे लगी, किसने लगाई, प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और दिल्ली की सरकार सारा का सारा काम दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए करती है। जो सपोर्ट स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज को मिलनी चाहिए, जो मदद आपको मिलनी चाहिए, जो बैंक का सहारा आपको मिलना चाहिए, वो आपको नहीं मिलता है और उल्टा आपके ऊपर आक्रमण किया जाता है।
नोटबंदी, गलत जीएसटी पॉलिसियाँ नहीं हैं। नोटबंदी और गलत जीएसटी छोटे बिजनेसेज को,स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज को खत्म करने के हथियार हैं। ये सच्चाई है। दूसरी सच्चाई, हिंदुस्तान के अरबपति इस देश को रोजगार नहीं दे सकते। लुधियाना के स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज इस देश को रोजगार दे सकते हैं। अगर इनको मजबूत किया जाए, अगर इनकी मदद की जाए, तो लुधियाना चीन का मुकाबला कर सकता है। ये सच्चाई है, मगर आपकी कोई मदद नहीं करता है। कोई विजन नहीं है, कोई दृष्टिकोण नहीं है। उल्टी-सीधी बातें की जाती हैं। चाहे पंजाब की सरकार हो, चाहे हिंदुस्तान की सरकार हो। तो इस यात्रा ने हिंदुस्तान को जोड़ने का काम किया और आप सब लोगों ने हमारी मदद की। देखिए, कितनी भीड़ है, कितने प्यार से आपने हमारा समर्थन किया, कितनी शक्ति आपने हमें दी, इसके लिए मैं आप सबको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ। इस यात्रा में हमें थकान नहीं होती है, क्योंकि आप लोग हमारी मदद करते हो।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments