अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- जय महाकाल! जय महाकाल! जय महाकाल! स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे प्यारे कार्यकर्ता, भाईयों और बहनों, मध्यप्रदेश के युवाओं, किसानों, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत, नमस्कार। कैसे हैं आप?
अब तकरीबन 80 दिन हो गए, भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर जा रही है और आज हम आपके इस पवित्र शहर में आए। हम सबने दर्शन किए और बहुत अच्छा लगा। ये आपका जो शहर है, जो महाकाल मंदिर है, शिवजी का मंदिर है। आज हम शिवजी का नाम लेते हैं, क्यों लेते हैं? हिंदुस्तान भगवान शिव को मानता है, तो क्यों मानता है? आप में से कोई बता सकता है? (भीड़ में से आवाज आई तपस्वी थे) ये संसार के सबसे बड़े तपस्वियों को हिंदुस्तान मानता है।
अब देखिए, सबसे बड़े शिवजी, तपस्वी; कृष्ण भगवान, तपस्वी; श्रीराम, तपस्वी और हिंदू धर्म के किसी भी भगवान को आप देखिए सारे के सारे तपस्वी हैं। सही या गलत? (जनता ने कहा- सही) सिर्फ भगवान तपस्या नहीं करते, शिवजी का, भगवान राम, कृष्ण भगवान इनकी तपस्या का मुकाबला नहीं है, मगर हिंदुस्तान तपस्वियों का देश है। हिंदू धर्म में तपस्वियों की पूजा होती है, सही बोला या गलत बोला? हम तपस्वियों का आदर करते हैं, उनके सामने हाथ जोड़ते हैं, तो इस देश में ये तपस्वी कौन हैं?
आपने कहा कि कन्याकुमारी से यात्रा की, बहुत बड़ी तपस्या की। ये कोई बड़ी तपस्या नहीं है, इसमें कुछ नहीं है। मैं आपको बताता हूं, हिंदुस्तान में तपस्या कौन करता है। सबसे पहले कोविड के समय में जो मजदूर बैंगलोर से, मुंबई से, पंजाब से, देश के एक कोन से दूसरे कोने पैदल गए, वो तपस्या करते हैं। दूसरे नंबर पर, जो इस देश को भोजन देते हैं, करोड़ों किसान और उनके परिवार 4 बजे सुबह उठकर हर रोज तपस्या करते हैं। बढ़ई, नाई, माली, इलेक्ट्रिशियन, छोटे दुकानदार, मजदूर- ये सब तपस्या करते हैं। रोज करते हैं, जिंदगी भर करते हैं और तपस्या करते-करते चले जाते हैं, सही? ये तो कुछ नहीं है (भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा)। ये तो तीन महीने की तपस्या है, 5-6 घंटे, 8 घंटे लगा लो। थोड़ा सा घुटने में दर्द होता है, थोड़ी सी प्यास लगती है। तपस्या किसान करता है, मजदूर करता है। अब मेरा सवाल है, हिंदू धर्म कहता है कि तपस्वियों की पूजा होनी चाहिए, तो
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments