अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बसवन्ना जी की जयंती है, आज हम उनकी जन्मभूमि में हैं और आपने हमारा इतना अच्छा स्वागत किया… इसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद। आज सुबह मैं बसवन्ना जी की समाधि पर गया और वहां पर जो उनके जीवन से जुड़े काम थे, उनको देखने को मिला। कुछ ही दिनों में कर्नाटक में चुनाव आ रहा है और हमें याद रखना चाहिए कि जो लोकतंत्र का आइडिया है, लोकतंत्र की नींव है… वो सबसे पहले बसवन्ना जी ने रखी थी। तो चाहे लोकसभा, राज्यसभा हो, चाहे हमारा संविधान हो या हमारे देश में जो लोकतंत्र का सिस्टम है… उसकी नींव बसवन्ना जी की सोच ने रखी थी और उनकी सोच थी कि समाज में भाईचारा हो, सबकी इज्ज़त हो, सबकी आवाज़ सुनाई दे। उनकी सोच थी कि हर व्यक्ति ज़रूरी होता है चाहे वो अमीर हो, ग़रीब हो, किसी भी धर्म का हो, किसी भी जात का हो, सब लोग ज़रूरी हैं और बसवन्ना जी ने कहा था – डरो मत, सच्चाई बोलो, डरो मत और आज अगर हम देखें तो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश में नफ़रत और हिंसा का माहौल बना रही है। प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के नेता बसवन्ना जी की बात करते हैं मगर फिर बसवन्ना जी ने जो कहा था, वो नहीं करते हैं।
बसवन्ना जी ने कहा था कि समाज में जो कमजोर लोग हैं, उनकी मदद करनी चाहिए। बसवन्ना जी ने ये नहीं कहा था कि अरबपतियों की मदद करो, मैंने बसवन्ना जी की सोच पढ़ी है, उन्होंने कहीं नहीं लिखा कि देश के धन को अडानी जी को दिलवा दो।पार्लियामेंट हाऊस में मैंने भाषण किया, मैंने प्रधानमंत्री जी से पूछा आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? देश का पूरा का पूरा धन अडानी जी को दिया जा रहा है, पोर्ट्स दिए जा रहे हैं, एयरपोर्ट दिए जा रहे हैं, आपका रिश्ता क्या है? एलआईसी का पैसा अडानी जी को दिया जा रहा है, क्यों दिया जा रहा है? पहले पार्लियामेंट में मेरा माइक ऑफ़ कर देते थे, मगर उससे बात नहीं बनी तो मेरे भाषण को मिटा दिया पार्लियामेंट के रिकॉर्ड से और फिर अंत में मुझे लोकसभा से निकाल दिया। ये सोचते हैं कि सच्चाई सिर्फ लोकसभा में बोली जा सकती है मगर सच्चाई तो कहीं भी बोली जा सकती है, सच्चाई तो यहाँ भी बोली जा सकती है। तो बसवन्ना जी ने कहा क्या, मैं आपको बताता हूं- उन्होंने कहा था कि जो कमजोर लोग हैं, सरकार को उनके लिए काम करना चाहिए और हर व्यक्ति को बड़े से बड़ा सपना देखने का हक़ है। अगर किसान का बेटा हवाईजहाज़ चलाना सीखना चाहता है या बिज़नेस में जाना चाहता है, अगर मज़दूर का बेटा इंजीनियर बनना चाहता है तो उनको भी मौका मिलना चाहिए… ये बसवन्ना जी ने कहा। उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं की रक्षा होनी चाहिए। तो हमने… कांग्रेस पार्टी ने बसवन्ना जी की जो सोच है, उस पर वायदे किए। बसवन्ना जी ने कहा था कि महिलाओं की रक्षा होनी चाहिए, हमने ‘गृह लक्ष्मी’ स्कीम दी…सरकार आने के बाद 2,000 रुपए हर महीने हर
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments