Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुनिए उन्हीं के जुबानी इस वीडियो में।

नई दिल्ली /अजीत सिन्हा
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी विषय उभर कर आए, कम से कम 15-20 विषयों पर चर्चा हुई और सभी पार्टियों ने डिमांड की, खासकर जो किसानों का मुद्दा है, एमएसपी और इलेक्ट्रिसिटी बिल, इसके बारे में सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए और एमएसपी के बारे में एक कानून बनाना चाहिए। उसके साथ कोविड का भी जो आज तीसरी लहर फैलने का अंदाजा दुनिया में चल रहा है, तो उसकी भी चर्चा हुई और इस वक्त मैं ये भी डिमांड करता हूं कि जो लास्ट कोविड में कम से कम सरकारी आंकड़े लगभग 5 लाख हैं, लेकिन मेरे आंकड़े हैं 52 लाख से भी ज्यादा हैं। तो जो लोग मृत्यु को प्राप्त हुए, मर गए हैं इसमें, कम से कम उनको 4 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए और 700 लोग, किसान जो बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान जिनका देहांत हुआ है, जिन्होंने जान दी, उनको भी मुआवजा मिलना चाहिए।

ये हम सभी लोगों ने डिमांड की है और पार्टी के विषय, चाहे वो चीन का एग्रेशन हो, इन्फ्लेशन (महंगाई) का मुद्दा बहुत बड़ा है, पेट्रोल-डीजल का मुद्दा है और तो इन सारी चीजों पर हमने वहाँ चर्चा की। उस पर उन्होंने ये कहा कि जो बिल अब उनके सामने है, उनमें से बहुत से बिल एडवाइजरी कमेटी में चर्चा करके, वो स्टैंडिंग कमेटी को भेजेंगे, ऐसा उन्होंने कहा है। तो हम देखेंगे कि कौन से कानून को स्टैंडिंग कमेटी में भेजेंगे या कौन से विषय पर वो चर्चा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में मांगेंगे, ये तय कल हो जाएगा। तो सारी चीजों पर, हम इसके बारे में चर्चा करेंगे। हम ये अपेक्षा कर रहे थे कि प्राइम मिनिस्टर आएंगे और कुछ नई बातें वो बताएंगे, क्योंकि तीन काले कानून किसानों के, जो विरोध हुए, उन्होंने वो वापस लिया, लेकिन उसमें उन्होंने ये भी कहा था कि कानून तो ठीक है, मैं लोगों को समझा नहीं पाया, पर इसका मतलब यही होता है कि कानून आज या कल किसी और रुप में आ जाएगा। एक डर हमें ये भी है। तो हम ये पूछना चाहते थे अगर प्राइम मिनिस्टर यहाँ आते कि वो क्या करना चाहते हैं इन विषयों पर। लेकिन किसी वजह से वो नहीं आ सके, ऐसा राजनाथ सिंह साहब ने कहा, तो इसलिए आगे हम जो भी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी होगी, उसमें कोशिश करेंगे और हम कॉपरेट करेंगे सरकार की अच्छी चीजों पर, अच्छे बिलों पर। अगर वो हमारी बातों को नहीं मानते, तो हाउस डिसरप्शन की जिम्मेदारी तो हम नहीं ले सकते हैं, जिम्मेदारी उनके ऊपर रहेगी कि किस ढंग से सदन को चलाना है।

एक प्रश्न पर कि टीएमसी ने कल की विपक्षी बैठक में ना आने की बात कही है, क्या अपोजिशन में कोपरेशन है,

खरगे ने कहा कि मेरी डेरेक साहब से बात हो गई, तो उन्होंने कहा कि कल उनकी वर्किंग कमेटी बैठक है कोलकाता में, तो वो कह रहे थे कि ‘सभी लोग हमारे यहाँ रहेंगे, चंद लोग वहाँ रहेंगे, इसलिए हम उसमें आ नहीं सकते’, ऐसा उन्होंने कहा है और उसी ढंग से शरद पवार जी का भी मुझे फोन आया कि कल वहाँ पर संजय राउत साहब के घर में शादी की वजह से वो नहीं आ पाएंगे, तो ऐसी चीजें बताई। लेकिन हम कोशिश करेंगे कि सब मिलकर अच्छे मुद्दों पर एकजुट होकर लड़ने की पूरी कोशिश करेंगे और जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए हम हर चीज कानून के तहत करेंगे।

Related posts

सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ ने “Khad Tainu Main Dassa” गाने पर किया जबरदस्त भांगड़ा, देखें वायरल वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद:केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने मानव रचना स्थित 25 मीटर और 50 मीटर शूटिंग रेंज का भी किया शिलान्यास

Ajit Sinha

फर्जी बिज्ञापन पोस्ट कर एयर इंडिया में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवाओं को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x