अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: पलवल जिले में एक फौजी ने ट्रैन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पुलिस ने फौजी के शव को जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस आत्महत्या की कार्रवाई पलवल की जीआरपी थाने की पुलिस कर रही हैं। पुलिस ने मरने वाले फौजी का नाम प्रवीण बताया हैं। प्रवीण ने मरने से पहले एक वीडियो वायरल किया जोकि छह मिनट का हैं, में अपनी पत्नी, सास, ससुर व अपने पिता व भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं जो कि आप स्वंय प्रकाशित की गई इस वीडियो में सुन सकतें हैं।
इंचार्ज एसआई भीम सिंह की माने तो उन्हें सूचना मिली की रसूलपुर रेलवे फाटक के पास एक शख्स ट्रेन से कट गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही अपने टीम के साथ वह मौके पर पहुंच गए और इस घटना की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मरने वाले की पहचान गांव अहरवां निवासी प्रवीण के रूप में की गई। उनका कहना हैं कि मरने वाला प्रवीण आर्मी मैडिक़ल कौर (एएमसी) में सिपाही के पद पर कार्यरत था और फिलहाल उसकी तैनाती दिल्ली कैंट में थी। प्रवीण ड्यूटी से छुट्टी लेकर आया हुआ था। इसी प्रवीण का एक छह मिनट का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल तेजी से हुआ जिसे उसने खुद आत्महत्या करने से पहले बनाया था।
विडियों में प्रवीण ने अपनी आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी, सास व परिवार के सदस्यों को बताया हैं, जिनके व्यवहार से तंग आकर उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की हैं । मृतक प्रवीण के परिवार का कहना है कि वह पहले भी इस प्रकार से विडियो बना चुका है। इस विडियो में कोई सच्चाई नही है बल्कि इसे एडिट किया गया है। मृतक प्रवीण के परिवार व सुसराल की तरफ से किसी प्रकार की कोई शिकायत नही दी गई है। जिस पर धारा-174 की कार्रवाई कर मृतक प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया । सवाल के जवाब में पुलिस का कहना हैं कि वायरल विडियो की गहनता से जांच की जाएगी यदि किसी प्रकार कोई आरोप सामने आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।