Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय वीडियो

लाइव वीडियो: अगर कोई व्‍यक्ति अहंकार से हमें कुचलने की कोशिश करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने का भी हमारे पास…….

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा – मंच पर बैठे हुए कांग्रेस पार्टी के… केसी वेणुगोपाल, लोकसभा के संसदीय नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्‍यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी और ट्रेजर्र पवन बंसल जी और हमारे प्रिय नेता और इस सभा में आकर इस सभा को बहुत ही जोश दिलाने में, इसको प्रेरित करने में जो आए हैं श्रीमती प्रियंका गांधी जी और… तो सभी वरिष्‍ठ नेता इस मंच पर बैठे हैं और हमारी रीढ़ की हड्डी जो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं वो हमारे सामने बैठे हैं, बगैर आपके हम कोई भी संघर्ष और संगठन नहीं कर सकते हैं। आप सभी को मेरा स्‍वागत है और इस कार्यक्रम में पधारे हुए हमारे मीडिया के दोस्‍तों, भाईयों और बहनों, नौजवान साथियों। आज हम सभी लोग गांधी जी के जो स्‍मारक है, इस राजघाट पर जो हम आए हैं इसलिए आए हैं कि हम सब लोग एकजुट होकर राहुल गांधी के साथ खड़े हुए हैं। ये जो सत्‍याग्रह है, ये सिर्फ आज के लिए है, लेकिन ऐसे सैंकड़ों सत्‍याग्रह सारे देश में होंगे और हर जगह होंगे।

बीजेपी सरकार और मोदी जी खासकर के हमें कमजोर समझ रही है। अगर कोई व्‍यक्ति अहंकार से हमें कुचलने की कोशिश करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देने का भी हमारे पास… एक बार मुझे याद है जब मैं विद्यार्थी था तो लॉ में पढ़ता था तो उसी वक्‍त पाकिस्‍तान का युद्ध हो रहा था तब लाल बहादुर शास्‍त्री जी ने एक बात कही थी हमें कमजोर मत समझो, हमारे पास वो शक्ति है ईट का जवाब पत्‍थर से देंगे। तो हमको अगर कोई सताने की कोशिश करता है, सत्‍य बोलने से रोकता है, प्रमाणिकता से चलने के लिए, देश को बचाने के लिए, आजादी को बचाने के लिए, डेमोक्रसी को बचाने के लिए, संविधान को बचाने के लिए,फ्रीडम ऑफ स्‍पीच और एक्‍सप्रेशन को बचाने के लिए जो कुछ भी कुर्बानी देना है हम देते रहेंगे, लड़ते रहेंगे, उसकी रक्षा करेंगे।

यही काम राहुल गांधी जी कर रहे हैं। किनके खिलाफ लड़ रहे हैं – जो भ्रष्‍टाचारी है, जो इस देश के… देखिए राहुल जी किसके लिए लड़ रहे हैं – इस देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं, आपके लिए लड़ रहे हैं, हमारे लिए लड़ रहे हैं, महिलाओं के लिए लड़ रहे हैं, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं, जिनके पास रोजगार नहीं, रोजगार दिलाने के लिए लड़ रहे हैं, आज कीमतें इतनी ऊपर चलीं गईं, उसको नीचे लाने के लिए, लोगों के जीवन को अच्‍छा करने के लिए वो लड़ रहे हैं और उनके ऊपर आप केस करते हो। अरे कोलार में जो बात हो गई, वो चुनाव में थी और वो किसी को ठेस पहुंचाने की बात नहीं थी, लेकिन इन्‍होंने कोलार जो हमारे कर्नाटक में है, वहां का केस सूरत में लाते हैं, आपकी मंशा क्‍या है? अगर कोई घटना होती है उसी स्‍टेट में करना चाहिए था, अगर आपमें हिम्‍मत होती तो वो कर्नाटक में वो केस करके दिखाना था, लेकिन आप कहां पर लाए – सूरत में लाए। ये सूरत में आप लाए, सूरत में लाकर केस रजिस्‍टर करके बार-बार राहुल जी को बुलाया, उनकी बात सुनी, उन्‍होंने कुछ किसी के खिलाफ नहीं बोला और कोई ऐसा डिफेमेशन केस नहीं होने वाला था, लेकिन इनको राहुल जी का मुंह बंद करना है, जो अपने विचार सत्‍य के लिए रखते हैं और लोगों के लिए रखते हैं। वो चाहते हैं अगर राहुल जी का मुंह बंद कर दिया तो ऑटोमेटिक कांग्रेस खत्‍म हो गई, कांग्रेस का मुंह बंद कर दिया, ये उनके विचार हैं, उन्‍हीं के पीछे क्‍यों हैं, दूसरों को क्‍यों नहीं करते हैं – क्‍योंकि वो एक ही मजबूत इंसान है, न डरता है और किसी के सामने झुकता नहीं, उनका गुण है। वो कट जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं और जो बोलते हैं, वो करके दिखाते हैं। उन्‍होंने कहा था, इस देश में सबको जोड़ने के लिए, एक करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे, कन्‍याकुमारी से लेकर कश्‍मीर तक 4,000 किलोमीटर एक व्‍यक्ति ने, एक ऐसा माहौल हिन्‍दुस्‍तान में पैदा किया जो सारे लोग जुड़ गए, लाखों लोग जुड़ गए, करोड़ों लोग उसमें आए, बारिश में आए, धूप में आए और ठण्‍ड में आए, बर्फ में भी आए। ये एक व्‍यक्ति ने किया और उसने करोड़ो लोगों को जोड़ा, ऐसे व्‍यक्ति को… इससे डरकर, भारत जोड़ो यात्रा से डरकर ही ये सब फैसले हो रहे हैं, ये जो हो रहे हैं फैसले, इसीलिए क्‍योंकि वो अगर पार्लियामेंट में रहे तो अडानी का मुद्दा उठाएंगे।जो व्‍यक्ति उसके जीवन का… 2014 के पहले 3,000 करोड़ की संपत्ति थी, फिर उससे बढ़ते-बढ़ते 50,000 करोड़ की संपत्ति हो गई, फिर और बढ़कर 2,00,000 करोड़ हो गई और आखिरी में सिर्फ ढाई साल में 12,00,000 करोड़ उसकी संपत्ति हो गई, कैसे हो गई यही हमारे राहुल जी ने पूछा? सिर्फ ढाई साल में अगर एक व्‍यक्ति 12,00,000 करोड़ रुपए कमाता है, आया कहां से, दिया किसने? और अडानी के साथ आप विदेश जाते हो, उसको लेकर अपने साथ जाते हो, जब प्रधानमंत्री बनने के लिए यहां आए, शपथ लेने के लिए उसके स्‍पेशल विमान में आते हो, ऐसी बातें अगर पूछते हैं तो हम देशद्रोही होते हैं, ऐसी बातें अगर हम जनता के सामने, जनता के लिए रखते हैं तो मोदी के लिए ये जरा तकलीफ की बात है क्‍योंकि मोदी जी हमेशा चाहते हैं इस देश में कोई बात न करे उनके खिलाफ, इस देश में कोई सत्‍य उनको बताने की जरूरत नहीं है।तो इसलिए राहुल जी ने एक बात कही मैं तो किसी से डरूंगा नहीं और सत्‍य से चलूंगा, गांधी जी के मार्ग पर चलूंगा और अह‍िंसा से लड़ूंगा मैं, अहिंसा के तरीके से लडूंगा, कहीं किसी को डराने, धमकाने की कोशिश नहीं है। लेकिन मैं एक बात पूछना चाहता हूं राहुल जी ने चुनाव में जो भाषण किया उसका अब 2-3 साल के बाद ये हो रहा है। ऐसे कितने भाषण मोदी ने किए, मोदी ने तो इतने गलत लफ़्ज़ गांधी फैमिली के खिलाफ किए, दूसरा कांग्रेस के खिलाफ किए और वो आदमी खुद उसको तो डिफेमेशन केस में डालकर अब तक शिक्षा (सजा) देनी चाहिए थी, लेकिन हमारे देश के लोग बड़े लिबरल हैं कि बोले चलो एक आदमी बोलता है, तो उसको इग्‍नोर करो।इन्‍होंने यही बोला था अहमदाबाद में जब हजारों लोग मर गए थे उस वक्‍त किसी जर्नलिस्‍ट ने पूछा कि इतने लोग मर गए हैं, आपको दु:ख नहीं होता है क्‍या? तब उन्‍होंने क्‍या कहा कि ड्राईवर तो मैं नहीं था, मैं बाजू में बैठा था, लेकिन ड्राईवर ने गलती से अगर किसी कुत्ते को मारा तो दु:ख तो जरूर होता है, लेकिन जनता को, लोगों को उन्‍होंने कुत्ता कहा और ऐसा आदमी आज ओबीसी की बात करता है। अरे भाई, नीरव मोदी ओबीसी है? मेहुल चोकसी ओबीसी है? ललित मोदी ओबीसी है? अरे, ये तो देश का पैसा लूटकर भाग गए, अगर ये भगौड़े हैं और भगौड़ों को बोले तो आपको क्‍यों दर्द होता है? आपको तो नहीं बोले वो, आपका नाम लेकर नहीं बोले, उन्‍होंने जनरली बात की ऐसे भगौड़े हमारे देश में हैं जो बैंक का पैसा लूट रहे हैं, एलआईसी का पैसा लूट रहे हैं, छोटे-मोटे लोग जो डिपॉजिट रखते हैं बैंकों में, एलआईसी के लिए जो अपने पैसे भरते हैं अपने जीवन के लिए, वो पैसा किसी को आप दे रहे हों, वो जनता का पैसा लूट रहे हो वो लूटना बंद करो ये राहुल जी ने कहा था।लेकिन उनको ये पसंद नहीं था, ये पसंद इसलिए नहीं है, ये कहीं न कहीं उनको लगती है बात। अरे भाई अगर आप देशभक्‍त हो, देश के लिए आपके पास… उसके बारे में बहुत ही आप चिंता करते हो तो ऐसे लोगों को क्‍यों शिक्षा (सजा) नहीं देते? जो पैसे बचाने के लिए, देश को बचाने के लिए जो इंसान काम करता है उसको आप जेल भेजते हो और जो लूटता है उसको बाहर भेजते हो।तो इसलिए भाईयों सिर्फ हम लोगों के लिए नहीं, सारे देश के लिए और सारे देश में डेमोक्रसी कायम रखने के लिए, लोकतंत्र कायम रखने के लिए हमको लड़ना है। मुझे खुशी इस बात की है कि सारी पार्टियां, सभी अपोजिशन पार्टी एक होकर राहुल जी के साथ खड़ी हुई हैं, मैं उन सबको धन्‍यवाद देता हूं, उन सबका शुक्रिया अदा करता हूं कि जो ऐसे वक्‍त में लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे साथ खड़े हुए हैं, हर एक ने बात की मैं उनको धन्‍यवाद देता हूं, 100 बार धन्‍यवाद देता हूं और ये लड़ाई ऐसे कायम रखने के लिए हमको भी कोशिश रखना है, ये एक दिन की लड़ाई नहीं, कामयाब होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।तो अब मैं एक बार ये बात कही थी, कल फिर मेरे बारे में मोदी जी ने जाकर कर्नाटक में कुछ कहा है, लेकिन मैं उसका उत्‍तर यहां नहीं देता, कर्नाटक में जाकर ही दूंगा। लेकिन मोदी जी और शाह ये ईडी वाले हैं, सीबीआई वाले हैं इनको तो जनता से, डेमोक्रेटिक तरीके से लड़ना नहीं आता, वो दबाकर सबको कुचलकर लड़ना चाहते हैं तो मैं एक बात कहूंगा ‘खूब करो मोदी जी कोशिश, हमें मिट्टी में दबाने की, लेकिन आपको नहीं मालूम हम बीज हैं, बार-बार उगते रहते हैं। हमको आप कुचल नहीं सकते हैं, हम बीज हैं भाई। आप जितना मिट्टी में दबाएंगे, हम फिर ऊपर आएंगे तो ये उनकी एक खासियत है, क्‍या है कि ऐसा हम करते गए, सताते गए, राहुल जी को डिस्‍क्‍वालिफाई करें, अरे डिस्‍क्‍वालिफाई, जनता को करने दो न, तुम क्‍यों – क्‍योंकि तुम्‍हारे खिलाफ तो नहीं बोल रहे हैं, देश को बचाने के लिए बोल रहे हैं, चोरों के खिलाफ बोल रहे हैं, फिर चोरों का साथ क्‍यों दे रहे हो आप?, लूटने वालों का साथ क्‍यों दे रहे हैं?, लुटेरों का साथ क्‍यों दे रहे? जो समाज को डिवाइड करने वाले लोग हैं, उनका साथ क्‍यों दे रहे हो? जाति-जाति में झगड़ा क्‍यों लगा रहे? तो इसीलिए हम सबको एक होकर लड़ना है और राहुल जी का संदेश घर-घर पहुंचाना है। मैं आपसे विनती करता हूं मजबूत बनो, एक हो जाओ, कुछ भी आए। अगर डेमोक्रसी बची तो ही आप सबको हक होगा वोट देने का, नहीं तो ये डिक्‍टेटरशिप लाएंगे, अगर कुछ नहीं किया तो वो अभी अपने सारे कानून इस्‍तेमाल करके डिक्‍टेटरशिप की तरफ चल रहे हैं। तो इसलिए भाईयों आप सबका मैं धन्‍यवाद करता हूं क्‍योंकि छोटे से समय में, एक दिन के समय में ये दिल्‍ली के प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष और उनके साथी और खासकर प्रियंका जी क्‍योंकि यह बहुत ही… तो उनके प्रदेश के, उत्तरप्रदेश के भी लोग बहुत आए हैं और सभी लोग मैं देख रहा हूं यहां से कोने तक लोग लगे हैं, तो ये जोश लोगों में हैं इसको कायम रखना चाहिए, इतना कहते हुए मेरे भाषण को समाप्‍त करता हूं।

Related posts

भाजपा सांसद बृजेन्द्र सिंह कांग्रेस में हुए शामिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी जल्द भाजपा छोड़ होंगे कांग्रेस में शामिल।

Ajit Sinha

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने सेवा, सेवानिवृत्त कर्मियों, उनके परिजनों के लिए ‘पहित’ कल्याण योजनाओं की घोषणा की

Ajit Sinha

नई दिल्ली:तमिलनायडू में आज कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गाँधी ने इंग्लिश में क्या कहा सुनिए इस वीडियो में।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x