अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: काबुल एयरपोर्ट के समीप दो अलग-अलग स्थानों पर हुए जबरदस्त ब्लास्ट के कारण अफरा तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई। इन दोनों ब्लास्टों में 13 लोगों के मारे जाने की खबर हैं और लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना स्थल से बहुत साड़ी तस्बीरें आप सभी को विचलित कर सकती हैं , इस इन तस्बीरों को प्रकाशित नहीं किया जा रहा हैं। इस खबर में जो वीडियो को दिखाया जा रहा हैं। असल में इस वीडियो को हनन्या नफ्ताली ने अपने ट्विटर हेंडल पर आज शाम 8 बजकर 28 मिनट पर शेयर किया हैं। उन्होनें अपने केप्शन में लिखा हैं, ये सेकंड ब्लास्ट हैं जो बरुन होटल के समीप हुआ हैं का वीडियो हो, बताया गया हैं कि ये आतंकी हमला हैं। ये वीडियो मात्र 14 सेकंड की हैं।
#BREAKING: Second explosion outside the Baron Hotel near Kabul airport.
U.S. officials say ISIS is behind the attack. pic.twitter.com/NuJWZ9mJhg
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) August 26, 2021
ताजा खबर के अनुसार : अब तक काबुल ब्लास्ट में 40 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 120 लोग घायल हो चुके हैं