अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: जिला रोहिणी के बुद्ध विहार थाने के इलाके में कुछ दिन पहले सड़क पर 2000 -2000 रूपए के 7 यानी की 14000 रूपए के नोट पड़े हुए अवस्था में मिले थे जिसे पुलिस ने तहकीकात करने के बाद असली मालिक को आज वृद्ध विहार थाने की पुलिस ने लौटा दिए हैं। यह जानकारी आज डीसीपी एस.डी. मिश्रा ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से मीडिया को दिए हैं। डीसीपी एस.डी.मिश्रा को आप स्वंय सुनिएइस खबर में प्रकाशित वीडियो में।
डीसीपी एस.डी मिश्रा ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि कुछ दिन पूर्व बुद्ध विहार थाने में एक बीट ऑफिसर को उसके इलाके में 2000 -2000 रूपए के 7 नोट सड़क पर पड़े हुए अवस्था में मिले थे। उसने इस बारे में अपने थाने के एसएचओ को सूचित किया। इस बारे में बुद्ध विहार थाने के एसएचओ ने अपने स्तर पर काफी तहकीकात की. इसके बाद सड़क पर मिले 2000 -2000 रूपए के 7 नोट यानी कुल 14000 रूपए के नोटों को सील करने की तैयारी कर रहे थे, के दौरान एक शख्स उनके थाने में पहुंचा फिर उसने आप बीती सारी बाते एसएचओ साहब को बताई की उसके 2000 – 2000 के 7 नॉट कहीं सड़क पर जेब में डालते वक़्त गिर गए हैं। जब उन्होनें पूछा कि इतने सारे पैसे कहा से लाए तो उसने बताया कि एक एसबीआई के एटीएम मशीन से बताए गए तारीख पर उसने 20000 रुपए निकाले थे जिसमें से 2000 -2000 रूपए के 7 नोट जेब में डालते हुए कही गिर गए हैं। इसके बाद उन्होनें पूरी तहकीकात की जिसमें आए शख्स की बातों में सच्चाई नजर आई और उन्होनें सड़क पर मिले 14000 रुपए शख्स को ईमानदारी पूर्वक लौटा दिए।