Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

लॉकडाउन: ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के समीप मची चीख पुकार,सवारियों से भरी टेम्पू पलटी, देखिए मौके का वीडियो।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:लॉकडाउन के दौरान नेशनल हाइवे -2 स्थित ओल्ड फरीदाबाद मेट्रों स्टेशन के पास एक सवारियों से भरा एक तेज रफ़्तार टेम्पू पलट गया। पुलिस की माने तो इस हादसे में टेम्पू में सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिले के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए  भर्ती कराया गया हैं। इनमें से एक शख्स की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही हैं। इस प्रकरण की सेक्टर -16 पुलिस चौकी की पुलिस जांच कर रही हैं। इस घटना का वायरल वीडियो आप स्वंय देखिए इस खबर में। 

पुलिस की माने तो आज तक़रीबन सांय 4 बजे सफेद हाथी ( टेम्पू ) में काफी लोग सवार थे जो कि दिल्ली बॉर्डर की तरफ से नेशनल हाइवे -2 के रास्ते मध्यप्रदेश के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह टेम्पू नेशनल हाइवे -2 स्थित ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के समीप पंहुचा तो अचानक पलट गया और सड़क पर चीख पुकार मच गई। हालांकि इस टेम्पू के पीछे से भी कई बड़ी -बड़ी गाड़ियां आ रही थी। पर उन गाड़ियों ने अपने गाड़ियों की तुरंत ब्रेक लगा दी जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस को जल्दी ही घटना स्थल पर बुला लिया। इसके बाद पुलिस ने घायलों को तुरंत सड़क से उठा कर और एक एम्बुलेंस में डाल कर जिले के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर गंभीर रूप से घायल लोगों का इस वक़्त इलाज चल रहा हैं।
इनमें सभी वर्ग के लोग शामिल हैं । सेक्टर -17, थाना के एसएचओ अमित कुमार का कहना हैं कि अभी यह ताजा मामला हैं। जो लोग मामूली रूप से घायल हैं उन्हें सेक्टर -16 पुलिस चौकी में लाया गया हैं। इनमें जो लोग ज्यादा घायल हैं, उन्हें जिले नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इनमें से एक शख्स हालत ज्यादा ख़राब हैं। उनका कहना हैं कि इस टेम्पू में 5 परिवार के लोग थे जिनमें महिलाएं , छोटे -छोटे बच्चे भी शामिल हैं के अलावा कई अन्य लोग सवार थे। कुल मिला कर 25 से 30 लोग सवार थे। अभी हादसे की पुलिस जांच कर रहीं हैं।

Related posts

फरीदाबाद :युवा भाजपा नेता धारा चपराना को दुकानदार के बेटे अंकित के साथ मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार,जमानत पर छोड़ा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने मानव रचना की एलुमनाई पुस्तक उत्कृष्ट – ‘आइकॉन्स ऑफ मानव रचना’ का किया विमोचन

Ajit Sinha

फरीदाबाद:नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव ने बकायादारों से 200 करोड़ वसूलने के दिए आदेश,ज्यादा वसूलेगा होगा सम्मानित,वरना कार्रवाई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!