कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. 22 दिन से जारी लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवा वालों को ही छूट दी गई है और इसमें एंबुलेंस भी शामिल है. हालांकि एंबुलेंस के सहारे कई लोग ऐसे भी हैं जो इस छूट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ऐसे ही 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने साउथ दिल्ली के रजोकरी इलाके में एक यूपी नंबर की संदिग्ध एंबुलेंस को देखा तो उसे रोका गया. एंबुलेंस में ड्राइवर समेत 9 लोग बैठे थे. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि एंबुलेंस चला रहा ड्राइवर इन सभी को हरियाणा के मानेसर से बैठाकर उत्तर प्रदेश के बस्ती लेकर जा रहा.पुलिस ने सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया. पकड़े गए लोगों में से कुछ ने कहा कि पिता बीमार हैं, उनको लेकर जा रहे हैं. किसी ने कहा काम नहीं है इसलिए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि उत्तर प्रदेश से ये एंबुलेंस हरियाणा बुलवाई गई थी. लॉकडाउन में ट्रांसपोर्ट बंद है, लिहाजा एंबुलेंस में बैठकर ये उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जा रहे थे. था.