फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल को बधाई देने वालों का लगा तांता,शानदार जश्न ,झूमे लोग-वीडियो देखें।
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल गोयल को,उनके सेक्टर – 16 स्थित सागर सिनेमा वाले कार्यालय पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा रहा। विपुल गोयल को कोई गुलदस्ता भेंट कर बधाई दे रहा है, तो चांदी का मुकुट पहना कर बधाई दे रहा, तो कोई नोटों का माला पहना कर बधाई दे रहा है, तो कोई फूलों का माला पहना कर बधाई दे रहा है ,कोई ढोल पर डांस करके बधाई दे रहा है, तो आतिशबाजी करके अपने अंदाज उन्हें बधाई दे रहा है। बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल ने आए हुए सभी साथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
विपुल गोयल ने अपने संबोधन में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिप्लब देव, सुरेंद्र पूनिया हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली , सीएम नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खटटर, केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर सहित सभी शीर्ष नेताओं का दिन से धन्यवाद किया।
गोयल ने कहा कि बीते 5 सालों में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता ने उनके साथ खड़े ,और प्यार बनाए रहे, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, जिनका वह जीवन भर कर्ज नहीं उतार सकतें, जहां तक विपुल गोयल की बात है, तो मैं यही कहना चाहूंगा की फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की एक-एक जनता विपुल गोयल है,और सभी ने मिलकर इस चुनाव को लड़ना, और जितना है, और अपने विपुल गोयल को चुनाव जीता कर एक बार फिर विधायक बनाना है , और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनानी है।