अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
सोशल मीडिया का प्लेटफार्म लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए बनाया गया था, लेकिन बदमाशों ने इसका इस्तेमाल अपनी अपराधिक घटनाओं के लिए कर रहे हैं और इसमें उनकी मदद कर रहा है ब्लूड़ ऐप. इस एप पर समलैंगिकों को जोड़कर मिलने के बहाने बुलाकर लूटपाट की जा रही है। नोएडा के सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना को अंजाम देने आए दो बदमाशों से सेक्टर-62 में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दीपांशु उर्फ दीपू जाट गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश अमित पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। दोनों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल, पल्सर बाइक व तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त घायल अवस्था मे अस्पताल ले जाए जा रहे बदमाश का नाम दीपू है जो कुख्यात बदमाश आशु जाट का चचेरा भाई है और 20 से अधिक लूट की वारदात कर चुका है, जबकि गिरफ्तार दूसरे बदमाश अमित पर भी लूट के पांच से अधिक मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाश गांव छपरौला में किराये पर रह रहे थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सेक्टर-62 में वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। एसीपी सेक्टर-58 कोतवाली की टीम के साथ जयपुरिया रोड पर पहुंचे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दीपू के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि वह लूटपाट करने आए थे। अमित भी आशु जाट के साथ रह चुका है और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। दोनों के कब्जे से लूट के 9 मोबाइल, पल्सर बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि अब बदमाशों ने लूट का नया तरीका इजाद किया था। दोनों ने चीन के ब्लूड एप के माध्यम से लोगों से दोस्ती करके उनको लूटने का काम शुरू किया था। इस एप पर गे सदस्यों को जोड़ा जाता था और मिलने के बहाने से बुलाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता था। ब्लूड एप से दिल्ली एनसीआर के लोगों को इससे कनेक्ट किया जा रहा था। इससे उनकी लूटपाट की घटनाएं आसानी से हो जा रही थी। इसके अलावा मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी अंजाम दिया जाता था।