Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

केक काटकर महारानी वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव, प्रधान जगदीश भाटिया ने दी शुभकामनाएं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: श्री महारानी वैष्णो देवी मंदिर में श्री  कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की तथा उनसे अपने मन की मुरादे  मांगी। इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने प्रात कालीन आरती का शुभारंभ करवाया और सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी। मंदिर में सुबह से ही भक्त काफी संख्या में पहुंचे। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। भक्तों को मास्क पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने की अपील की गई।

श्रद्धालुओं ने सुंदर झांकियों के दीदार किए:-

मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर युवा अवस्था तक की सुंदर व मनमोहक झांकियां बनाई गई थी। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया के मार्गदर्शन में कलाकारों ने झांकियों को बनाया। मंदिर की व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी स्वयं कार्यकर्ताओं ने अपने कंधों पर ली। शाम को मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई। इस अवसर पर सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप  ने अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को रात भर नाचने व झूूमने पर मजबूर कर दिया।

सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के राजेश दुआ, हरीश मखीजा, पायल सरगम और प्रिंसी मुंजाल ने एक से बढक़र एक भजन गाए और देर रात तक भगवान कृष्ण की भक्ति में शमां बांध दिया। इस अवसर पर उन्होंने मच गया शोर सारी नगरी रे, आया ब्रिज का बांका संभाल अपनी घघरी वे गाने पर श्रोता सारी रात झूमते रहे। इसी तरह से काली कमली वाले मेरा यार है और मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। इस तरह से भजन गाकर सरस्वती म्यूजिक ग्रुप ने भगवान कृष्ण की भक्ति में सारा माहौल सराबोर कर दिया।

केक काटकर मनाया कृष्ण जन्मोत्सव:

इस अवसर पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने आए हुए श्रद्धालु और गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी को इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस धार्मिक आयोजन में उद्योगपति आनंद मल्होत्रा, गुलशन भाटिया, प्रदीप झांब, नीरज अरोड़ा, मनीष, राजकुमार, रमेश सहगल, संजय , फकीरचंद कथूरिया, प्रदीप भाटिया, नेतराम, बलजीत, सुरेंद्र गेरा, दिनेश भाटिया, राहुल मक्कड़, धीरज आदित्य, बलदेव, विजय चंदर, मुरारी लाल एवं शेर सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म होने की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई तथा केट काटकर व प्रसाद का वितरण कर उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस का भी मंदिर संस्थान को पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स ने सारी व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद रखा। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह का आभार जताया है।

Related posts

फरीदाबाद :वाईएमसीए में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस अपनी भाषा के साथ एक क्षेत्रीय भाषा जरूर सीखें विद्यार्थीः कुलपति

Ajit Sinha

जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने 24 घंटे में ही लुटेरे पकड़े जाने पर जताया पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x