बिहार के मुंगेर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सनकी युवक ने अपनी मां, पत्नी व तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद भी आत्म हत्या की कोशिश की. व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए चार मंजिला मकान से कूदकर जान देने की कोशिश की.
इसके बाद जख्मी अवस्था में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कन्हैया टोला की है. आरोपी ने पत्नी, मां और बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी.व्यक्ति के डिप्रेशन का कारण गौशाला मार्केट में सोनाटा वॉच दुकान का एग्रीमेंट पेपर खो जाना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.