अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:महाराजा अग्रसेन विवाह समिति, फ़रीदाबाद द्वारा 20 वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह, शुक्रवार, 15 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 80 जोड़ो का सामूहिक विवाह सनातन परम्परओं द्वारा किया जाएगा । सभी 80 दूल्हे 80 घोड़ियों पर एक साथ सवार होकर अग्रसेन भवन, सैक्टर 19, फरीदाबाद नज़दीक ओल्ड फ़रीदाबाद शहर के मुख्य बाज़ारों के रास्ते सुन्दर सुन्दर झाँकियों एवं बैण्ड बाजो के साथ गुज़रते हुए सेक्टर 16-ए स्थित दशहरा मैदान, फ़रीदाबाद में सायं 5 बजे पहुँचेंगे। तत्पश्चात विशाल मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि चौ.कृष्ण पाल गुर्जर, केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार सहित कई नव निर्वाचित विधायकों , केन्द्रीय एवं प्रदेश स्तर, नगर निगम व जिला पंचायत स्तर के राजनेता, उद्योगपति, व्यापारी,समाजसेवी, एवं बहुत से सम्मानित अतिथियों के परम सान्निध्य मे तथा 20000-25000 विशालकाय जनसमूह की गरिमामयी उपस्थिति में सामूहिक वरमाला का विहंगम, भव्य एवं दिव्य मनोहारी दृश्य हम सबके सामने होगा तथा इसके उपरान्त प्रत्येक जोड़े के लिए अलग – अलग से सजाई गई वेदियों में सनातन संस्कृति के अनुसार 7 फेरो की रस्म अलग -अलग ब्राह्मणों द्वारा पूरी करवा कर घर-गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप देकर नवयुगलों को बड़े सम्मान के साथ विदाई की रस्म होगी।