विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: दीपावली पर्व पर पटाखा बिक्री के लिए महेन्द्रगढ़ के राजकीय पीजी कालेज के खेल मैदान में 80 दुकानें तथा रावमावि सतनाली के खेल मैदान में 20 दुकाने लगाई जाएंगी। एसडीएम विक्रम आईएएस के दिशा-निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ के तहसीलदार मुखत्यार सिंह भारद्वाज ने आज पटाखा ब्रिकी से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पटाखा बिक्री की दुकान लगाने के लिए अस्थाई लाईसेंस जारी किए जाएंगे। दस बाई दस की दुकाने लगाई जाएं तथा एक दुकान से दूसरी दुकान के बीच 3 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
तहसीलदार मुखत्यार ङ्क्षसह ने कहा कि पटाखा बिक्री के इच्छुक व्यक्ति एसडीएम कार्यालय में 10 से 12 अक्तूबर तक प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे तक अपने आवेदन निर्धारित फीस के साथ जमा करवा सकते हैं। दुकानों का ड्रा 13 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे लघु सचिवालय परिसर महेंद्रगढ़ में एसडीएम विक्रम आईएएस की अध्यक्षता में निकाला जाएगा। दुकानों के लिए जारी अस्थाई लाईसेंस प्राप्तकर्ता दुकानदार पटाखों की बिक्री 17 से 19 अक्तूबर तक कर सकते है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूरजभान सतनाली, फायर आफिसर राकेश कुमार महेंद्रगढ़, सुरेन्द्र कुमार एसईपीओ सतनाली, मोहन लाल एसईपीओ महेंद्रगढ़, विनोद कुमार लिपिक नगरपालिका, सोमबीर ङ्क्षसह नाजिर एसडीएम कार्यालय उपस्थित थे।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूरजभान सतनाली, फायर आफिसर राकेश कुमार महेंद्रगढ़, सुरेन्द्र कुमार एसईपीओ सतनाली, मोहन लाल एसईपीओ महेंद्रगढ़, विनोद कुमार लिपिक नगरपालिका, सोमबीर ङ्क्षसह नाजिर एसडीएम कार्यालय उपस्थित थे।