विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : पुलिस ने सीबीआई की फर्जी अधिकारी बनकर आयी एक बीस वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। युवती एक समाचार पत्र के कार्यालय में समाचार प्रकाशित करवाने पहुँची थी। वह अपने आप को सीबीआई की पुलिस सीनियर अधिकारी रैंक वन बताकर समाचार प्रकाशित करवाना चाहती थी। युवती ने बताया कि वह हरियाणा की सीबीआई अधिकारी है। हमें भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जगह जगह छापा मार कार्यवाही करनी है। युवती से बातचीत करने पर जब कार्यालय में बैठे कर्मचारियों को उस पर संदेह हुआ तो उन्होने पुलिस को सूचित कर दिया।
पुलिस के सामने भी युवती कभी परीक्षा उत्तीर्ण करने की तो कभी प्रशिक्षण पर जाने की बात कहने लगी। जाँच अधिकारी सिटी इंचार्ज नरेंद्र ने युवती से काफी पूछताछ की।युवती से रोल नम्बर , सेंटर आदि पूछने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। आला अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद भी पुलिस को पुष्टि नही हो पाई। पुष्टि नही होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं सहित मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवती के परिजनों को सूचना देकर महेन्द्रगढ़ थाने में बुला लिया और उसके परिजनों से भी युवती के सीबीआई अधिकारी होने के सबूत मांगे। जिसका वे भी कोई सन्तुष्ट जवाब नही दे सके । युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी लड़की जयपुर में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा है। युवती द्वारा खुद के सीबीआई अधिकारी होने के सबूत में जो पहचान पत्र दिखा रही थी वो भी जाँच करने पर फर्जी निकला। युवती के पास जो पहचान पत्र रहा उसमे उसका नाम मधु चित्रा सिंह दर्शाया गया था। पहचान पत्र में युवती की फ़ोटो भी लगी हुई थी। पहचान पत्र में युवती को सीबीआई का सीनियर पुलिस अधिकारी वन रैंक दिखाया गया है और परिचय पत्र नवम्बर 2023 तक की वैधता दर्शाई गई है।