अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -55 इलाके में कार्बन डाईऑक्साइड गैस बनाने वाली कंपनी में गैस रिसाव के चलते एक शख्स की मौत हो गई जबकि 4 लोगो की गैस सांस में चले जाने के चलते हालत ख़राब हो गई. पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऋषि गैस नाम की यही वह कंपनी है जिसमे आज कार्बन डाईऑक्साइड के रिसाव के चलते लोगो की तबियत ख़राब हो गई. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गई. अधिकारियो के मुताबिक यहाँ गैस टैंक से गैस सिलेंडरों में भरी जा रही थी, तभी टैंक से गैस लीक हो गई. जिसकी चपेट में आने से सुनील नाम के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओ समेत 4 लोगो की गैस सांस में जाने से तबियत ख़राब हो गई. गैस की चपेट में आए लोगो को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया एसीपी राधे शयाम के मुताबिक गैस रिसाव का कारण लापरवाही है और इसमें जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जाएगी।