विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: वाहनों को बेचने वाले अधिकृत डीलर वाहन खरीदने वाले व्यक्ति से सभी प्रकार की निर्धारित फीस जमा करके आरसी बनाने से संबंधित कागजात अधिकृत डीलर ही स्वयं पंजीकरण अधिकारी एंव एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएंगे ताकि लोगों को अपने वाहन की आरसी लेने के लिए चक्कर न लगाने पड़ें।
उक्त निर्देश एसडीएम विक्रम आईएएस ने आज अपने कार्यालय में एक मिटिंग का आयोजन करके वाहनों के अधिकृत डीलरों को देते हुए कहा कि सरकार ने वाहनों की बिक्री एवं पंजीकरण में पारदर्शिता लाने एवं वाहनों के खरीददारों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए नियम बनाए हुए हैं उनका पालन किया जाना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकृत डीलर से ही वाहन खरीदे जाएं ताकि आरसी बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने वाहनों के अधिकृत डीलरों से कहा कि वे वाहन खरीदने वाले व्यक्ति से सरकार की हिदायतों के अनुरूप निर्धारित फीस लेकर उसे रशीद दें तथा कागजात तैयार करके स्वयं डीलर पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएंगे।
आरसी बनाने के लिए नंबर प्लेट फीस व 250 रूपये कंप्यूटर फीस पंजीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाएं तथा यह फीस भी खरीददार व्यक्ति से लेकर डीलर जमा करवाएंगे। वाहनों के खरीददार व्यक्ति को एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वाहनों की आरसी डाक द्वारा उनके घर पर ही पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने वाहनों के अधिकृत डीलरों से कहा कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें तथा वाहनों के खरीददारों के सामने किसी प्रकार की समस्या न आने दें। इस अवसर पर महेन्द्रगढ़ व सतनाली के सभी सातों अधिकृत डीलर उपस्थित थे।