विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ: समाज के हित के लिए काम कर रही सामाजिक संस्थाओं में नेक कमाई से दान करना पुण्य का काम है। इससे जहां दान दाता को आत्मसन्तुष्टि मिलती है वहीं समाज के लोगों को दान देने की प्रेरणा मिलती है। उक्त विचार यादव सभा के प्रधान डॉ प्रेमराज यादव ने स्थानीय यादव धर्मशाला में कही। उन्होंने कहा की समाज के दानदाताओं की बदौलत ही यादव धर्मशाला के भव्य भवन का निर्माण संभव हो पाया है। इस भव्य भवन में जहां निशुल्क चिकत्सा कैंप व अन्य सामाजिक गतिविधियां समाज कल्याण में चल रही है।
गांव अनानास निवासी किशोरी लाल बोहरा ने एक लाख इक्कीस हजार रूपए की राशि अपनी नेक कमाई से यादव सभा में दान स्वरुप दी। वही राहत ग्रुप के महासचिव कप्तान लालचंद बवानिया ने इक्यावन हजार रूपए पुस्तकालय निर्माण हेतु दान सवरूप दिए। यादव सभ के प्रधान ने दान दाताओं का आभार जताते हुए समाज के लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की अपील की। इस अवसर पर महावीर डी पी लावन , जगदीश पायेगा ,रामसिंह सिसोठ ,प्रो बस्ती राम खैरवाल ,मास्टर लक्ष्मीनारायण बालरोडिया ,सूबेदार रघुवीर गुरावला ,भगवान सिंह कुकसी ,सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।