विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में मंगलवार को बैठक कर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा युवकों पर मारपीट के आरोप लगाने व पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई को लेकर लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर स्थानीय युवकों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग की। यदि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई होगी तो यादव सभा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रधान डा. प्रेमराज यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि महेंद्रगढ़ में काफी लंबे समय से समुदाय विशेष द्वारा नमाज अदा की जाती है। आज तक कोई घटना नहीं हुई। यह केवल शांतिप्रिय क्षेत्र का माहौल खराब करने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि यह वही छात्र हैं जिन्होंने कुछ समय पहले केंद्रीय विश्वविद्यालय में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री द्वारा किए गए ट्वीट की भी निंदा की गई। सभा प्रधान डॉ. प्रेमराज ने कहा कि यह जिला शांति प्रिय रहा है तथा इस तरह की सामान्य घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देकर क्षेत्र के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय युवकों के साथ मारपीट करने वालों तथा मामूली कहासुनी को सांप्रदायिक रंग देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महाबीर प्रसाद डीपीई, जगदीश प्रसाद, प्रो. बस्तीराम खैरवाल, मलखान सिंह, कप्तान राजेन्द्र सिंह खेड़ा, सूबेदार ब्रह्मदेव आर्य, सूबेदार रघुवीर सिंह, संतोष सिंह, मास्टर लक्ष्मीनारायण बालरोडिया, रामस्वरूप बोहरा, छोटेलाल, भगवान सिंह, रामसिंह, सूबे सिंह, ईश्वर ¨सह, देशराम, चंदगीराम, अजीत ¨सह, महाराम, रामकिशन, कप्तान लालचंद, दयानंद, जगदेव सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।