विनीत पंसारी की रिपोर्टमहेन्द्रगढ़ : शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास की सबसे बड़ी कड़ी है तथा प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे लोगों के बच्चों को उनके घर-द्वार के नजदीक ही शिक्षारूपी रत्न से अलंकृत करना ही छत्तीस बिरादरी के सहयोग से पहली बार बनी भाजपा प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के इतिहास में पहली बार एक साथ 22 कालेजों एवं भवनों का शिलान्यास किया जाना सरकार का सबसे बड़ा सराहनीय कदम एवं विशेष उपलब्धि है। इन कालेजों के निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रैस बयान के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति में कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए गए हैं जिसके चलते हरियाणा ने विश्व स्तर पर विशेष पहचान कायम की है तथा विदेशों के विद्यार्थियों का हरियाणा में शिक्षा ग्रहण करने के प्रति रूझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि टाटा समूह द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक महेन्द्रगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि महेन्द्रगढ़ मे सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान हैं जिनमें अन्य राज्यों के अलावा हरियाणा के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके अपना भविष्य उज्जवल बना रहे हैं।
प्रो रामबिलास शर्मा ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ को शिक्षा की बुलंदियों पर पहुंचानें की दिशा में निजामपूर क्षेत्र के छिलरों में व कनीना के गांव उन्हानी में बनने वाले कालेजों की आधारशिला रखी जा चुकी है जिनके निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। उन्होंनें कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार ने अपने वादे के मुताबिक प्रदेश में हर 20 किलोमीटर की परिधि में कालेज स्थापित करने के निर्णय को पूरा करने के लिए तेजी से कदम बढ़ाए हैं और इस निर्णय से छात्र-छात्राओं को अपने घर-द्वार के नजदीक ही शिक्षा ग्रहण करने के अवसर उपलब्ध होंगे।
शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने कहा कि महेन्द्रगढ़ जिले में हर 20 कि.मी. की परिधि में छात्र एवं छात्राओं के अलग-अलग कालेज हैं। समूचे हरियाणा सहित महेन्द्रगढ़ जिले में छिलरो व उन्हानी में बनने वाले कालेज आधुनिक शिक्षा सुविधाओं से सुसज्जित होंगे जो 8-8 एकड़ में 12-12 करोड़ रूपये की लागत से बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कालेज में 21 कलास रूम, 6 प्रयोगशालाएं, 3 लेक्चर हाल, एक मल्टीपर्पज हाल, एक कैंटीन, एक जिमनेजियम, दो कामन रूम एवंं 9 फैक्ल्टी रूम बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विशेष तौर पर छात्रों के साथ-साथ महिला शिक्षा को बढ़ावा देने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। नैतिक मूल्यों एवं सुसंस्कारों से युक्त शिक्षित व्यक्ति सभ्य समाज एवं राष्ट्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देते हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments