विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: हरियाणा न्यूज चैनल एस.टीवी. द्वारा प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में उपलब्ध शिक्षण सुविधाओं तथा शिक्षा की गुणवत्ता स्तर का सर्वेक्षण करने के पश्चात गुड़गांव में कार्यक्रम आयोजित कर निर्धारित मानदंड पर खरे उतरने वाले स्कूलों को हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया । पुरस्कृत होने वाले स्कूलों में महेन्द्रगढ़ के अटेली रोड़ पर स्थित राव जयराम सी.सै.स्कूल को शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा सम्मान अवार्ड दिया गया जिसे स्कूल के मुख्य प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव एम.डी.को सम्मान अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
शिक्षा के हब के रूप में महेन्द्रगढ़ जनपद का राव जयराम स्कूल एक मात्र ऐसा स्कूल है जिसे उक्त अवार्ड प्राप्त हुआ है । शिक्षा मंत्री द्वारा यह अवार्ड प्राप्त कर स्कूल पहुँचने पर जहां सुरेन्द्र का स्कूल प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं स्कूल के विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई । विद्यालय के चेयरमैन राव हरी सिंह , डीन सर राम निवास चौहान, सी. ई.ओ.औम प्रकाश यादव ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी । राव हरी सिंह ने कहा कि इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होना बड़े गर्व की बात है जिसका सारा श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा अध्यापकों की कर्तव्य निष्ठा पर जाता है । उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे कहा कि किसी भी स्कूल की असली पूंजी वहाँ के विद्यार्थी ही होते हैं । प्रत्येक विद्यार्थी को अपने समक्ष उच्च लक्ष्य निर्धारित करके एका ग्रचित से परिश्रम करना चाहिए ताकि उसका भविष्य उज्जवल एवं सुखमय बन सके ।