Athrav – Online News Portal
हरियाणा

महेंद्रगढ़ : शुष्क एवं रेतीले क्षेत्र महेंद्रगढ़ की प्यास नहरी पानी से बुझाने में कसर नहीं छोड़ी जाएगी: शिक्षा मंत्री

विनीत पंसारी की रिपोर्ट 

महेंद्रगढ़: शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा ने अपने जयराम सदन महेंद्रगढ़ में रविवार प्रात: लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं सुनते हुए कहा कि छत्तीस बिरादरी के सहयोग से हरियाणा के इतिहास में पहली बार बनी बीजेपी प्रदेश सरकार ने नहरों को लबालब रखने के साथ-साथ अंतिम टेल तक न हरी पानी पहुंचा कर लोगों को खुशहाली की ओर अग्रसर करने का कार्य करके दिखाया है। प्रदेेश में ऐसी अनेकों माईनर थी जिनके बनने के बाद कभी पानी के दर्शन ही नहीं हुए थे परन्तु मौजूदा सरकार ने इन सूखे माईनरों में पानी पहुंचाया है। हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक नहरी पानी पहुंचाने के लिए बीजेपी प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। पूर्व की सरकारों के मुख्यमंत्रियों ने केवल अपने गृह क्षेत्रों तक ही नहरी पानी को सिमित रखा तथा यही कारण था कि दक्षिणी हरियाणा में नहरी पानी नही पहुंचने से यहां का भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया था। अब प्रदेश में पानी का समान रूप से बटवारा सहित बिना किसी भेदभाव के विकास किया जा रहा है।

हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दो कश्मीरी छात्रों के साथ हुए झगड़े को लेकर निंबेहड़ा सहित विभिन्न गांवों के सरपंचो, पंचो एवं ग्रामीणों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग पर प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि किसी को भी नाजायज तौर पर पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा। क्षेत्र के गांव खातोदड़ा निवासी 80 वर्षीय बिरदाराम पूर्व सरपंच ने कहा कि आजादी के बाद मुझे मेरे गांव में बनी माईनर में पहली बार नहरी पानी देखने को मिला है तथा यह सब महेंद्रगढ़ के विधायक एवं शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए रामबिलास शर्मा को पानी वाले बाबा की संज्ञा देते हुए कहा कि समूचा प्रदेश में नहरों का खुदाई हो चुकी थी परन्तु अहीरवाल क्षेत्र में मेरे गांव के  साथ-साथ ईलाके की नहरों में पानी फिलहाल ही देखने को मिला है। खातोदड़ा के 50 वर्षीय ब्रह्मप्रकाश स्वामी ने कहा कि इस माईनर में पानी आ जाने से अब उन्हें खेतीबाड़ी में जो पैदावार पहले होती थी उसमे दोगुनी होने की उम्मीद हुई है। हरियाणा गठन के बाद में कई सरकार आई व गई लेकिन उन सरकारों ने कभी भी महेन्द्रगढ़ क्षेत्र की नहरों में पानी पहुचाने की तरफ ध्यान नहीं दिया जिसके कारण यहां की धरती का जलस्तर काफी नीेचे चला जा रहा था तथा किसानों को भविष्य की चिन्ता सताने लगी थी।

उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले रामबिलास शर्मा कहा करते थे कि हमारी सरकार आने पर राजस्थान की सीमा से सटे शुष्क एवं रेतीले क्षेत्र की प्यास नहरी पानी से बुझाएंगे यह उन्होंने करके दिखा दिया है। खातोदड़ा निवासी 70 वर्षीय घमंडीराम ने नहरी पानी पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा के प्रयास से नहरी पानी आ जाने से खेतीबाड़ी में अच्छी पैदावार होने से जहां आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी वही आगामी पीढ़ी का भविष्य भी उज्जवल बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां का भूजल स्तर दिनों दिन नीचे ही चला जा रहा था जिसे देखते हुए यहां के बच्चों के रिश्ते करने में भी दिक्कत आ रही थी क्योंकि रिश्ता करने के लिए आने वाले लोग सबसे पहले पेयजल व इसके बाद सिंचाई के साधन देखते थे। 55 वर्षीय राजबीर महाश्य खातोदड़ा निवासी ने हरियाणा सरकार एवं शिक्षा मंत्री प्रो. शर्मा का खातोदड़ा माईनर में पानी छुड़वाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शुष्क एवं रेतीले क्षेत्र में पानी की कमी से जहां खेतीबाड़ी की उपज कम हो रही थी वहीं गांवों में सूखें जौहड़ा के कारण मवेशियों एवं पशु पक्षियों को भी पीने का पानी नहीं मिलता था तथा पक्षियों की संख्या में भी गिरावट होती जा रही थी। मोर, तीतर, बतख, कछुआ, मेंढ़क जैसे जानवर तो नई पीढ़ी के लिए सपने जैसी बात होती जा रही थी।

Related posts

अंतर्जातीय विवाह के बाद परिवार पर हमला, गृह मंत्री अनिल विज से परिवार ने लगाई गुहार.

Ajit Sinha

चंडीगढ़:भर्तियों में पारदर्शिता सरकार का मुख्य लक्ष्य, 7 साल में दी 83 हजार नौकरियां : मनोहर लाल

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: ऑनलाइन के साथ -साथ डाक घर में भी 20000 रूपए तक का बिजली बिल जमा करा सकतें हैं।      

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x