विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : देश व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। भाजपा के राज में प्रत्येक वर्ग के लोग दुखी व परेशान हैं। हिन्दुस्तान का किसान इस समय दुर्दशा का शिकार है। आज सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर हं। वहीं हकों की आवाज उठाने पर मध्यप्रदेश के मंदसौर में गोलियों से भून डालना बीजेपी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर करता है। उक्त विचार पूर्व सीपीएस व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव दानसिंह ने ने कनीना रोड पर स्थित फार्म हाऊस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 25 जून को रेवाडी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसान धरना की जिम्मेवारियों सौंपने के लिये किया गया । जिसमें पूर्व सीपीएस धर्मसिंह छौक्कर व पूर्व सीपीएस अनिता यादव ने भी संबोधित किया।
राव दानसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी नेताओं की कथनी व करनी में अन्तर है। सरकार बनने से पहले बीजेपी ने 156 वायदे अपने घोषणा पत्र में दिये थे परन्तु लोगों का र्दुभाग्य है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी नेता उन वायदों को चुनावी जुमला बता रहे हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे देश व प्रदेश का विकास हो सके । भ्रष्टाचार व महंगाई आज चरम पर है। जीएसटी लागू होने के बाद मंहगाई आसमान छूने लगेगी वहीं व्यापारियों के व्यापार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। उन्होंने कहा कि देश के किसान पर दोहरी मार पड रही है। जहां फसल को तैयार करने की लागत बढी है वहीं किसानों को फसलों के उचित दाम ना मिलने के कारण कृषि घाटे का सौदा साबित होता जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहा्रवान किया कि वे 25 जून को रेवाडी में पहुंचकर किसानों के हकों के लिये धरने में शामिल हों। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा किसानों के हकों के लिये संघर्ष कर रहे हैं। इस अवसर पर यादव सभा के पूर्व प्रधान राव रामकुमार, गजेसिंह नंबरदार, यादव सभा के प्रधान डा0 प्रेमराज यादव, पंचायत समिति चेयरमैन मंगलसिंह यादव, नपा पूर्व प्रधान बिजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र एडवोकेट, कृष्ण यादव चेयरमैन, कृष्ण माजरा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरोज चौधरी, सुबेदार हरिसिंह, युवा कांग्रेस हल्का महासचिव प्रमोद चामधेडा, रविन्द्र मालडा, सतबीर सरपंच , कालू आकोदा, विक्रम नांगल सिरोही, राजेन्द्र नांगल सिरोही, उमेद पालडी, राजेश लखेरा सहित सैंकडों की संख्या में लोग उपस्थित थे।