विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के समान अवसर प्रकोष्ठ की ओर से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगार हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरूआत इस सप्ताहांत से होने जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ का कहना है कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कोचिंग की यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ विश्वविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा बल्कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की तैयारी भी हम विद्यार्थियों को करवा रहे हैं।
कुलपति ने बताया कि आज के प्रतियोगी दौर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार हेतु आवश्यक प्रतियोगिता में सफलता के लिए विद्यार्थियों को विशेष तैयारी की जरूरत रहती है और इसी जरूरत को समझते हुए विश्वविद्यालय के समान अवसर प्रकोष्ठ के माध्यम से विशेष कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रकोष्ठ की ओर से उपलब्ध इस सुविधा के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय संविधान व राजनीतिक व्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थशास्त्र,विज्ञान व तकनीक सहित समसामयिक विषयों की जानकारी विशेष कक्षाओं के माध्यम से दी जाती है। प्रकोष्ठ इस बार इन कक्षाओं का आयोजन 7अक्टूबर से शैक्षणिक खँड 3 में करने जा रहा है।