विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: गौवंश की सेवा ग्रुप महेन्द्रगढ़ के सदस्यों ने श्रीकृष्णा विकलांग गौशाला डहीना का दौरा किया तथा गौसेवा पर चर्चा की ।ग्रुप के संचालक गौसेवक प्रमोद यादव ने बताया कि डहीना की इस गौशाला में 48 गौवंशों की सेवा हो रही है । आसपास के क्षेत्रों से बीमार, घायल गौवंशों को एम्बुलैंस की सहायता से गौशाला में लाया जाता है तथा चिकित्सकों से विशेष परामर्श व सहायता लेकर उनका इलाज व सेवा की जाती है । ग्रुप के सदस्यों को गौशाला में की जा रही गौसेवा से काफी कुछ सीखने को मिला । गौवंश के स्वास्थ्य की रक्षा सही मायने में गौवंश की सेवा है । उन्होंने ग्रुप की ओर से गौशाला प्रबंधन का आभार भी जताया । इस अवसर पर गौशाला प्रधान लालचन्द, राजसिंह, मा. रमेश, ओमप्रकाश, दिनेश, थावरसिंह, मोहित आदि उपस्थित थे ।