विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ :गांव खायरा की आंगनवाड़ी में पहुंच कर आज एसडीएम विक्रम आईएएस ने औचक निरीक्षण किया तथा मिड-डे-मिल एवं दलिया, चावल आदि खाद्य पदार्थों को चैक किया। इस मौके पर एसडीएम ने आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों की हाजरी के लिए लगाए हुए रजिस्टर को चैक किया जिसमें दर्शाए गए कुपोषित बच्चे को अस्पताल में चैक करवा कर उचित ढ़ंग से उपचार करवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों को साफ-सुथरा करके हमेशा ढ़क कर रखें तथा मिड-डे मिल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित रखते हुए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं तथाा उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखा जाए।
आंगनवाड़ी केन्द्र को समयानुसार खोलें एवं बंद करें। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि विभिन्न गांवों में स्थापित आंगनवाड़ी केन्द्रों की चैकिंग का अभियान जारी रहेगा तथा चैकिंग के दौरान अगर समय पर आंगनवाड़ी केन्द्र खुल नहीं मिले या केंद्र में बच्चें नहीं मिले अथवा गुणवत्तापरक मिड-डे मिल बच्चों को उपलब्ध नहीं करवाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ बच्चों का हर हाल में मिलना ही चाहिए।
इस अवसर पर खायरा के सरपंच अभय सिंह यादव सहित अनेकों पंच उपस्थित थे।
इस अवसर पर खायरा के सरपंच अभय सिंह यादव सहित अनेकों पंच उपस्थित थे।