विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : पतंजलि चिकित्सालय महेंद्रगढ़ व आर्ष गुरुकुल खानपुर के सौजन्य से चल रहे 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के सातवें दिन सुरेन्द्र मालड़ा और नरेश ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया । इस शिविर में 50 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं । भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी नीरज आर्य ने प्राणायाम और आसन का अभ्यास करवाया ।
मुख्य अतिथि आयुर्वेदरत्न वैद्य श्यामसुन्दर यादव ने एक्यूप्रेशर के बारे में बताया कि हमारे शरीर का सम्बन्ध हमारे हाथों से है । यदि हम प्रतिदिन ताली वादन करें तो हम कभी भी बीमार नहीं होंगे । जिला किसान पंचायत प्रभारी बीरेंद्र आर्य ने जैविक खेती के बारे में बताया । मुख्यातिथि को सम्मान-पत्र भेंट किया गया । शांतिपाठ से शिविर का समापन किया गया ।