विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: न्यायालय महेन्द्रगढ़ की तीनों बैंचों में जज पूनम कंवर, जज निशा व जज धर्मपाल की अध्यक्षता में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें 227 केस प्रस्तुत किए गए जिनमें से 42 केसों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। विभिन्न मामलों में 13 लाख 65 हजार 308 रूपये की राशि सैटलमेंट की गई।
उक्त जानकारी देते हुए सीनियर डिविजनल जज एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति की चेयरपर्सन पूनम कंवर ने बताया कि लोगों को कोर्टों के चक्कर काटने से होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों से मौके पर ही छुटकारा पाने तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए लोक अदालत सशक्त माध्यम है। न्यायालय में समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है जिनका लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में निपटाए जाने वाले केसों में किसी भी पक्ष की जीत या हार नहीं होती क्योंकि दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही आपसी सहमति से मामलों का निराकरण किया जाता है जिससे लोगों में आपसी भाईचारा भी कायम रहता है।
शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में जज पूनम कंवर ने प्री-लिटिगेसन के 12 व पैंडिंग के 18 केसों का निपटारा किया तथा बैंक रिकवरी केसों में 830186 रूपये अमाऊंट सैटलमेंट तय की। जज निशा ने 5 केसों का निपटारा किया तथा एनआईएक्ट, बैंक रिकवरी एवं अन्य मामलों में 386822 रूपये की राशि सैटलमेंट की। जज धर्मपाल ने 12 केसों का निपटारा किया तथा एनआईएक्ट के एक व मोटर व्हीकल एक्ट के 11 मामलों में 148400 रूपये सैटलमेंट राशि तय की।