Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

महेंद्रगढ़ :बीएमडी क्लब ने पालड़ी पनिहारा में कुआँ पूजन कार्यक्रम में किया नवजात बेटी के परिवार का किया सम्मान


विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: बेटियां परिवार की धुरी होती है। समाज की प्रगति तब तक संभव नहीं है जब तक बेटियों को प्रगति के पर्याप्त अवसर ना मिलें । जिस देश में बेटियों का अभाव हो, उसके विकास की कल्पना भला कैसे की जा सकती है इस कार्य में मीडिया भी अपनी सशक्त भूमिका निभा रहा है आवश्यकता बस इस बात की है कि जनता भी अपने कर्तव्य को समझते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक कलंक को मिटाने में समाज का सहयोग करें यह बात गत देर शाम गांव पालड़ी पनिहारा में इंदू धर्मपत्नी सुमित कुमार की नवजात बेटी काव्या के जन्मोत्सव कार्यक्रम अवसर पर सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब के चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने कहे। बीएमडी क्लब की महिला विंग सयोंजिका एडवोकेट रेखा यादव एवं चेयरमैन लक्की सीगड़ा ने नवजात बेटी के माता-पिता को प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
बीएमडी क्लब की महिला विंग सयोंजिका एडवोकेट रेखा यादव ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या पर नियंत्रण कर इसे समाप्त करने में महिलाओं की भूमिका सार्वधिक महत्व साबित हो सकती है । समाज के विकास के लिए योग्य बेटियों ,माताओं, बहनों एवं पत्नियों का होना अति आवश्यक है। यदि बेटियों की संख्या में कमी होगी तो सामाजिक संतुलन बिगड़ जाएगा। महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाने की बहुत जरूरत है, क्योंकि जो समाज महिलाओं के प्रति अपनी सोच नहीं बदल पाएगा वो वक्त के साथ नहीं चल सकता । नवजात बेटी के परदादा जवाहर सिंह ने बताया की 27 मार्च को घर में बेटी ने जन्म लिया था।
बेटी के जन्म पर परिवार में खुशियां मनाई गई और बीएमडी क्लब के सामाजिक अभियानों से प्रेरित होकर कुआँ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि हम भी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके । बेटा होने के मौके पर निभाई जाने वाली सभी रस्मों को खुशी के साथ निभाते हुए भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवजात बेटी की परदादी संतोष देवी ,दादा सत्यवीर सिंह ,दादी सरस्वती देवी ,सरपंच रविदत्त ,पूर्व सरपंच विधिप्रकाश,आंगनवाड़ी वर्कर संतोष ,आशा वर्कर संजू ,शीशराम,हंसराज ,धर्मवीर ,कांता देवी ,मदन सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।

Related posts

फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में हाई डेंसिटी वाले गलियारों में इलेक्ट्रॉनिक एनफोर्समेंट उपकरण लगाए जाएंगे -मुख्य सचिव

Ajit Sinha

सीपी ओ पी सिंह ने कहा खोरी गांव में तोड़फोड़ करना चुनौतीपूर्ण कार्य था और इस चुनौती का सामना डा. अंशु सिंगला ने बखूबी किया, खत्म

Ajit Sinha

फरीदाबाद :नहरपार टीटू कालोनी के पास 20 फुट गहरे कुए में गिरे सांड को ग्रामीणों की सहायता से जिला प्रशासन ने सुरक्षित निकाला।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x