विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत सरताज जनसेवा ग्रुप के पी. आर. ओ कुलदीप यादव व जिला प्रमुख प्रतिनिधि सजीव यादव कुकसी उर्फ पपल यादव ने खालडा फेन इज युवा कल्ब के सौजन्य से आयोजित स्वच्छ भारत आभियान के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान की झाडू लगाकर सेनीपुरा मोहल्ले मे कार्यक्रम की शुरुआत की , इस मौके पर कुलदीप यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वच्छ समाज यह हमारा प्रयास हैं , हमे अपने आस पडोस की साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए, स्वच्छता हमारे जीवन का आधार होना चाहिए, हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने घर आस पडोस समाज गाव व देश को स्वच्छ बनाये रखें, हमे अपने गॉव की नालियों, कुडा करकट अदि का निपटारा उचित ढंग से करना चाहिए, यह सभी को पता है कि गंदगी बीमारियों का घर है, यह हमारे स्वास्थ्य को खतरे में डालता है और अगर हम स्वच्छता की तरफ ध्यान देगे तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
इस मौके पर कुलदीप यादव पी. आर. ओ सरताज जनसेवा ग्रुप महेंद्रगढ, जिला प्रमुख प्रतिनिधि संजीव कुकसी उर्फ पपल यादव ,राव विक्रम माज़रा , खालड़ा फेन ईज युवा क्लब महेंद्रगढ़ मनीष राजपुत ,दीपक सैनी ,रवि सैनी राजा सैनी,दीपक लाला ,मोहन सैनी ,मनीष शर्मा ,ललित सैनी,लोकेश सैनी,बंटी सैनी,हेमंत सैनी आदि उपस्थिति थे।