विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: आधुनिक प्रगतिशील युग में हर व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के कानूनों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। कनीना क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को कानूनी जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन अक्तूबर से दिसंबर तक किया जाएगा तथा गठित पैनल के अधिवक्ताओं द्वारा कानूनों की जानकारी दी जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए कनीना कोर्ट में जज एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के चेयरमैन रामावतार पारिक ने बताया कि 7 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में, 14 अक्तूबर को रावमावि बाघोत में, 21 को रावमावि भोजावास में तथा 29 अक्तूबर को राकवमावि कनीना में कानूनी जागरूकता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 4 नवंबर को रावमावि. कनीना में 11 नवंबर को रावमावि गुढ़ा, 18 को रावमावि धनौदा, 25 नवंबर को रावमावि स्याना में प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। दिसंबर माह में 2 को रावमावि पोता में, 9 दिसंबर को रावमावि. सुन्द्रह में, 16 को रावमावि सेहलंग में, 23 को रावमावि दोंगड़ा अहीर में, 30 दिसंबर को राजकीय उच्च विद्यालय भडफ़ व राजकीय उच्च विद्यालय उन्हानी में कानूनी जागरूकता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।