विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : गौवंश की सेवा ग्रुप महेन्द्रगढ़ के सदस्यों ने स्थानीय श्री गौशाला रजि0 के प्रांगण में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। अपने सफाई अभियान के अन्तर्गत ग्रुप के सदस्यों ने गौवंश के बैठने के स्थान के साथ-साथ चारे की खोरों व पीने के पानी की खेलों की सफाई की। छोटी बच्ची हर्षिता यादव ने भी इस पुनीत कार्य में अपनी क्षमतानुसार योगदान दिया। गौशाला प्रबंधन ने ग्रुप के कार्य की सराहना की ।
ग्रुप के प्रधान पवन भारद्वाज,गौसेवक प्रमोद यादव ने बताया कि ग्रुप में शामिल लगभग दो दर्जन गौसेवक बीते तीन वर्षों से प्रति रविवार को क्षेत्र की किसी ना किसी गौशाला में सफाई अभियान के तहत गौसेवा का कार्य करते आ रहे हैं। इसके साथ-साथ क्षेत्र में कहीं पर भी यदि गौवंश को उपचार आदि की आवश्यकता होती है तो इसमें भी ग्रुप सदस्य अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग करते हैं। आज के सफाई अभियान में जेपी भारद्वाज,बालकृष्ण,राहुल सैन,कैशव अग्रवाल,नवीन यादव,संदीप भांडोर,सर्वेश शर्मा,नवीन बुचावासिया,महेन्द्र मांढिया सहित गौशाला स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।
ग्रुप के प्रधान पवन भारद्वाज,गौसेवक प्रमोद यादव ने बताया कि ग्रुप में शामिल लगभग दो दर्जन गौसेवक बीते तीन वर्षों से प्रति रविवार को क्षेत्र की किसी ना किसी गौशाला में सफाई अभियान के तहत गौसेवा का कार्य करते आ रहे हैं। इसके साथ-साथ क्षेत्र में कहीं पर भी यदि गौवंश को उपचार आदि की आवश्यकता होती है तो इसमें भी ग्रुप सदस्य अपने सामर्थ के अनुसार सहयोग करते हैं। आज के सफाई अभियान में जेपी भारद्वाज,बालकृष्ण,राहुल सैन,कैशव अग्रवाल,नवीन यादव,संदीप भांडोर,सर्वेश शर्मा,नवीन बुचावासिया,महेन्द्र मांढिया सहित गौशाला स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।