विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़ : आईएएस उत्तम सिंह ने आज बतौर एसडीएम महेंद्रगढ़ का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व उन्होंने लोहारू में बतौर एसडीएम 4 अक्तूबर 2017 से 30 मार्च 2018 तक बतौर एसडीएम लोगों को जनसेवा की सुविधाएं उपलब्ध करवाई। लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में अपने कार्यालय में एक भेंटवार्ता में महेंद्रगढ़ के नवनियुक्त एसडीएम उत्तम सिंह आईएएस ने बताया कि वे सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के अंतर्गत आमजन को उनके मूलभूत अधिकारों के अंतर्गत इस क्षेत्र को खुशहाल बनाने पर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ शहर महेंद्रगढ़ एवं समूचे विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों के विकास एवं जन सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सरकार एवं यहां के विधायक एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा व जिला उपायुक्त डा. गरिमा मित्तल के दिशा-निर्देशानुसार सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास के साथ जनसेवा करने पर विशेष फोकस रहेगा। इस अवसर पर आईएएस उत्तम सिंह ने एसडीएम ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं एवं नीतियां आमजन के सार्थक सहयोग से ही क्रियांवित की जा सकती हैं इसलिए सभी लोग महेंद्रगढ़ शहर एवं यहां के गांवों के समुचित विकास के लिए सच्चे दिल से सहयोग करते हुए अपना अमूल्य योगदान देने में किसी प्रकार की कसर ना छोड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं नीतियों का लाभ आमजन को देने के प्रति जिला एवं उपमंडल प्रशासन अपनी तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देगा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान बंसी लाल एडवाकेट, संत लाल एडवाकेट सहित अन्य अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments