विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: स्थानीय राजकीय पीजी कालेज में 10 नवंबर को प्रात: 11 बजे महेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सभी 198 बीएलओ व 18 सुपरवाईजरों की मिटिंग एवं ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रोजेक्टर फिल्म के माध्यम से चुनाव मुख्यालय चंदीगढ़ से आए अधिकारियों की टीम द्वारा मतदाता सूचियों को संशोधित करने एवं नेटईआरओ से जोडऩे से संबंधित नवीनतम जानकारियां दी जाएंगी।
उक्त जानकारी देते हुए 69-महेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विक्रम आईएएस ने बताया कि सभी बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 10 नवंबर को निर्धारित समय व स्थान पर प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर चुनाव मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली जानकारियों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जो भी बीएलओ व सुपरवाईजर इस ट्रेनिंग में नहीं पहुंचेगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।