विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : नगर के अटेली रोड़ पर स्थित राव जयराम पी.जी. कालेज के प्राँगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान सीजेएम विवेक के निर्देशानुसार विवाह पूर्व परामर्श विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया | परामर्श केन्द्र की ओर से पधारे श्री कर्णसिंह राठौड़ एडवोकेट, श्रीमती रेखा एडवोकेट, पीएलवी अनूप कुमारी तथा फीमेल कांउन्सलर सुशीला देवी ने इस जागरूकता सेमिनार में बच्चों को अपने-2 परामर्श दिए ।
एडवोकेट रेखा यादव एवं कर्णसिंह राठौर ने सयुंक्त रूप से संबोधित करते हुए बच्चों को बताया कि विवाह के बाद टूटते हुए परिवारों को बचाने के लिए यह विवाह पूर्व परामर्श केन्द्र पूरे भारत में पहला केन्द्र है जो ए.डी.आर. सैन्टर नारनौल में खोला गया है । क्यों कि विवाह एक सामाजिक रीति रिवाज एवं परम्परा है तथा आधुनिक युग में वैवाहिक जीवन में मतभेदों को रोकने के लिए अच्छे परामर्श भी आवश्यक हैं कोई भी व्यक्ति हमारे इस परामर्श केन्द्र में आकर निशुल्क ले सकता है जिससे कि उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छी प्रकार सफल हो सके । कालेज के प्राचार्य देशराज यादव एवं चेयरमैन राव हरीसिंह जी ने भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखते हुए बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर कालेज के एम.डी.सुरेन्द्र यारव, पी.आर. ओओ. अमरसिंह सोनी, रामरख यादव , राजेश मैडम तथा ललिता मैडम सहित कालेज का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे ।