विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ ; बालाजी संगठन के तत्वावधान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भांडोर ऊंची के प्रांगण में आज पौधारोपण किया गया ।
संगठन के सदस्य संदीप भांडोर ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है । पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । प्रकृति के असंतुलित हो जाने से पर्यावरण भी असंतुलित हो जाएगा । प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे । हमारे पूर्वजों ने भी पर्यावरण को हरा-भरा रखने को पूरा महत्व दिया था । वेद, पुराण और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्व पर जोर दिया गया है।
स्कूल की मुख्य शिक्षिका लक्ष्मी देवी ने पर्यावरण रक्षा को लेकर कहा कि वृक्षारोपण करना एक पुण्य का कार्य है । जैसे हम अपने बच्चों की परवरिश बड़ी तमन्यता से करते हैं उसी तमन्यता के साथ हमें पेड़-पौधों की भी पालना व रक्षा करनी चाहिए । प्रकृति की हरियाली को कायम रखने के लिए सबको अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ।
इस अवसर पर शशिप्रकाश, अनिल, राजीव, रमेश सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे ।