विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: प्रयास, श्री बालाजी सगँठन ने प्रयावरण सँरक्षण के अभियान को सफल बनाने के लिए न सिर्फ पौधारोपण करता है। अपितु उसकी सुरक्षा के लिए भी भरसक प्रयास करता है। हर वर्ष लाखों पौधे लगाए जाते है । लेकिन उचित देख भाल न होने की वजह से अधिकतर नष्ट हो जाते है।
यदि इनकी दवा, पानी, बाड आवस्यकता अनुसार की जाये तो पौधा पेड़ बनने मे अधिक समय नहीं लेता।इसी को चरितार्थ करते हुए बालाजी सँगठन पौधारोपण कर अगले तीन सालों तक उनकी रक्षा ,सुरक्षा करता है।इसी कडी मे सँस्था सदस्यों ने अभियान चला वन विभाग, पँचायत,व सँगठन दवारा लगाए पौधों मैं दवा, पानी, व सुरक्षा हेतू जाली, व बाड लगाई।वास्तव मैं ये सराहनीय प्रयास हैं।जो प्रयावरण सँरक्षण हेतु जरुरी है।इस अवसर पर विकास, मोनु,रामफल,रोशन, विजय, पवन,मोनु,राहुल, धीरज, अन्कित,सचिन,कपिल,आदि उपस्थित थे।