Athrav – Online News Portal
Uncategorized

महेंद्रगढ़ :प्रो. शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने निवास स्थान पर जिले के आला अधिकारियों की ली बैठक

विनीत पंसारी की रिपोर्ट
 महेंद्रगढ़ : शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जयराम सदन महेंद्रगढ़ में विकास कार्यों को लेकर जिले के आला अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी राशि को खर्च कर लोगों को लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा जारी राशि जिस पर गांवों व शहरों में विकास कार्य चल रहे हैं, वो कार्य कितने समय में पूर्ण हो जाएंगे। उन्होंने महेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से एक-एक करके प्रगति रिपोर्ट ली तथा तय समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के इस मौसम में क्षेत्र में कहीं भी पानी जमा न हो ताकि बीमारियों का प्रकोप न हो इसके लिए अधिकारी सतर्क रहें। जहां जरूरत हो वहां तुरंत प्रभाव से फोगिंग करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे भाजपा कार्यकर्ताओं के जायज कामों को नजरअंदाज नहीं करें। क्योंकि कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को लेकर खजाने लबालब भरे हुए हैं। विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांव बेरी में धानक समाज का प्रतिनिधि मंडल गांव में बन रहे मंदिर निर्माण को लेकर मिला जिस पर शिक्षामंत्री ने एक लाख रुपये मंदिर में अनुदान की घोषणा की। वहीं सब्जी मंडी के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मार्केट कमेटी के उप प्रधान सूरत सिंह सैनी के नेतृत्व में शिक्षामंत्री से मिला। उन्होंने 24 जुलाई को सब्जी मंडी में होने वाले ई-टेंडर बोली को रोकने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि उक्त सब्जी मंडी में मु यमंत्री के महेंद्रगढ़ दौरे के दौरान एक एकड़ जमीन ओर शामिल करने की घोषणा की गई थी जिसके लिए नपा ने प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेज रखा है। यह एक एकड़ जमीन सब्जी मंडी में शामिल होने के बाद में ई-टेंडर बोली की जाए। इस मांग पर शिक्षामंत्री ने मार्केट कमेटी के अधिकारी बराड़ से बात कर 24 जुलाई को होने वाली ई-टेंडर बोली को एक एकड़ जमीन सब्जी मंडी में शामिल होने पर रोकने के आदेश दिए। वहीं राजपूत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल राजपूत समाज के प्रधान पृथ्वी सिंह व पूर्व प्रधान मास्टर राय सिंह के नेतृत्व में मिला। राजपूत समाज की धर्मशाला के लिए मार्केट कमेटी की जमीन को लेकर शिक्षामंत्री व उपायुक्त विचार-विमर्श किया। इसके उपरांत महेंद्रगढ़ कन्या व राजकीय महाविद्यालय तथा सतनाली महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ शिक्षामंत्री ने नए सत्र में परीक्षाओं में दाखिले व कालेजों में विद्यार्थियों के लिए फेक्लटी व पढ़ाई के लिए विचार-विमर्श किया। बाद में शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने लोगों की बिजली-पानी सहित अन्य समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला उपायुक्त राजनारायण कौशिक, एसडीएम विक्रम सिंह आईएएस, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एलएन शर्मा, आरसी यादव, डा. अरूण सागवान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा, व्यापार मंडल के चेयरमैन रामशरण गर्ग, मार्केट कमेटी के चेयरमैन कंवर डालु सिंह, नगर पार्षद सुरेन्द्र बंटी, जिला पार्षद राकेश गौतम बुडीन, जिला पार्षद अश्वनी, पप्पल यादव कुकसी, पाली के पूर्व सरपंच मलखान सिंह, रवि शेखावत जड़वा, कृष्ण सरपंच नावां, राजेन्द्र ढाणा, राकेश, मुन्ना भाई, विक्की खुडाना, पवन शेखावत एडवोकेट, योगेश शास्त्री, पवन तंवर, घीसाराम हलवाई, मास्टर लक्ष्मण सिंह बसई, हीरालाल सैनी, सुरेश शर्मा, मुकेश गर्ग, लाल फकीरचंद, विष्णु प्रसाद मुदगल, संतोष पीटीआई, सतबीर यादव नौताना, औमप्रकाश खुराना, सतीश रिवासा, थान सिंह भोजावास, चंद्रकला खातोद, सतबीर सेहलंग, ओमबीर एडवोकेट, शिवकुमार बचीनी, डा. राज सिंह बवानिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

फरीदाबाद : स्मार्ट सिटी को ग्रीन सिटी बनाने के लिए हुआ पौधा वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Ajit Sinha

39,000 पाकिस्तानियों को सऊदी ने निकाला बाहर

Ajit Sinha

रामलीला मैदान में स्वराज इंडिया की ‘जवाब दो, हिसाब दो’ रैली

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x