विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: गुजरात व हिमाचल विधान सभाओं में बीजेपी की रिकार्ड जीत देश को कांग्रेसमुक्त बनाने की ओर बढ़ता कदम है। गुजरात व हिमाचल में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति, जनता-जनार्दन व बीजेपी कार्यकर्ताओं के अभूतपूर्व योगदान एवं सहयोग को जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी नीतियों एवं देश हित में लिए गए एवं लिए जाने वाले निर्णयों में देश की छत्तीस बिरादरी के लोगों में दृढ़विश्वास है। देश में वर्ष-2019 में होने वाले लोक सभा चुनावों में भी निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी प्रचंड बहुमत हासिल करके फिर से सरकार बनाएगी।
उक्त विचार व्यक्त करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं स्टार प्रचारक प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि वे स्वयं गुजरात की राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे सीएम विजय रूपाणी के चुनाव प्रचार में गए थे तथा जनसभाओं को संबोधित किया था। वहां की जनता में बीजेपी के प्रति जोरदार उत्साह देखने को मिला था। वहां के जनता-जनार्दन एवं कार्यकताओं में गजब का जोश था जिसके चलते विजय रूपाणी चुनाव में विजयी हो गए हैं। गुजरात में भारी बहुमत से बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा वहां पर पिछले 22 वर्षों से सत्तासीन बीजेपी सरकार की जनहितैषी नीतियों एवं विकास की जीत है।
प्रो. शर्मा ने कहा कि जो जीता वहीं सिकन्दर है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष न केवल गुजरात के अपितु पूरे हिन्दुस्तान के धुरंधर एवं सिकन्दर साबित हो रहे हैं जो सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय व सबका साथ-सबका विकास की नीति के साथ समूचे देश की जनता को खुशहाल बनाने में जुटे हुए हैं।शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान में 19 राज्यों में बीजेपी एवं एनडीए की सरकार हैं जिनमें से 14 राज्यों में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की तथा 5 राज्यों में एनडीए की सरकार हैं। उन्होंने कहा कि शेष राज्यों में भी जब भी चुनाव होंगे तो जनता-जनार्दन प्रधानमंत्री मोदी एवं बीजेपी की विकासात्मक नीतियों एवं निर्णयों पर अटूट विश्वास के चलते पक्की मोहर लगा कर हिन्दुस्तान को कांग्रेसमुक्त बनाने का कार्य हर हाल में करके दिखाएगी।