महेंद्रगढ़: श्री राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना महेंद्रगढ़ की मासिक मीटिंग गाँव बास(खुडाना) मे सम्पन्न हुई। जिसमे सभी पदाधिकारियों को महेंद्रगढ़ मे करनी सेना के विस्तार के निर्देश दिये गये।
श्री राष्ट्रीय राजपुत करनी सेना के जिला अध्यक्ष मनोज तंवर खेडी ने सभा को सम्बोधित किया और युवाओ को समाजिक कार्यों मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया।मनोज तंवर ने कहा कि कोई भी राजपुत संगठन महेंद्रगढ़ राजपुत समाज के हित मे कार्य करता है तो करनी सेना का हर सदस्य उसका पूरा सहयोग करने के लिये हमेशा तैयार मिलेगा ।
आज करनी सेना का विस्तार करते हुए रवीन्द्र सिंह धौली ग्राम अध्यक्ष धौली, विजेन्द्र तंवर ग्राम अध्यक्ष खुडाना, जितेंद्र तंवर ग्राम अध्यक्ष जाट, मनोज तंवर ग्राम अध्यक्ष नीम्बी और सुनील तंवर वसई सोशल मीडिया प्रभारी को नियुक्ति पत्र पर प्रदान किया गया ओर इस मौके पर राजपूत सभा के अध्यक्ष सवाई सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष पूर्ण सिंह निम्बी विनोद तंवर पाली, रवि सोढा धोली, सोनू तंवर पोता, रविन्द्र सिंह झगड़ोली ग्राम अध्यक्ष.,शिबू खेड़ी, प्रदीप ठेकेदार खेडी, सुरेन्द्र खेडी व ओर भी बहुत से राजपूत युवा मौजूद थे