विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: पूर्व सीपीएस व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव दानसिंह को पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने गुजरात चुनाव में सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। गुजरात चुनाव में जिम्मेवारी मिलने के बाद राव दानसिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी से उनके दिल्ली कार्यालय पर मुलाकात की।
गौरतलब है कि यूपी चुनाव में भी कांग्रेसी नेता राव दानसिंह को बदायूं , बरेली , लखनव ,सीतापुर व जौनपुर क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बना कर भेजा था। उनके यूपी चुनाव में किये गए सकारात्मक कार्यों को ध्यान में रख कर उन्हें गुजरात चुनाव में नई जिम्मेवारी सौंपी गई है। राव दानसिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर विश्वास व्यक्त कर जो जिम्मेवारी सौंपी है उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं पार्टी की नीतियों को मतदाताओं तक पंहुचायेंगे तथा बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की नीतियों की जीत होगी और राहुल गाँधी व गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में गुजरात में सरकार बनाएंगे। बीजेपी सरकार की पोल खुल चुकी है। आने वाला समय कांग्रेस का है और देश में कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज होगी।