विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़: नगर के अटेली रोड़ पर स्थित राव जयराम सी.सै. स्कूल के प्राँगण में आज 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई । इसके मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन राव हरीसिंह थे जिन्होंने महात्मा गाँधी जी के चित्र के सामने दीप जलाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास चौहान ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सी.ई.ओ. औमप्रकाश यादव मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा 11वीं कक्षा के छात्र नितिन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस छात्र ने गत दिवस 27,28 सितम्बर को जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया और राव जयराम स्कूल का नाम रोशन किया । इस खुशी में विद्यालय के बच्चों द्वारा भी विभिन्न खेलकूद एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के एम.डी.सुरेन्द्र यादव, राम निवास यादव, डा.देवेन्द्र यादव, राजेश, अमर सिंह सोनी, रमेश डी.पी. बाबुलाल यादव, नरेन्द्र, पंकज, सुनील आदि अध्यापकों के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त बच्चे भी उपस्थित थे ।