![](http://atharvnews.com/wp-content/uploads/2017/09/vinit-3-4-300x286.jpg)
विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेन्द्रगढ़ : बुधवार रात्रि 9:30 बजे स्थानीय सब्जी मण्डी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के भव्य रंगमंच पर श्रवण कुमार के नाटक का मंचन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि श्री कँवरसिंह यादव निर्देशक कोऑपरेटिव बैंक पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा थे जिन्होंने 21000 रू. रामलीला में प्रदान किए ।
श्रवण नाटक के दौरान जब अयोध्या के राजा दशरथ सरयू नदी पर शिकार खेलने के लिए आते हैं तो उनका शब्दभेदी बाण गलती से श्रवण कुमार को लग जाता है । बाद में राजा को बहुत पश्चाताप होता है और वे भी बहुत विलाप करते हैं । श्रवण के अभिनय में अमित सोनी, दशरथ-हरीशंकर कौशिक, शान्तनु-सुरेश गोस्वामी, श्रवण की माँ-मनोज शर्मा, गुरु वशिष्ठ-प्रकाश सैनी, श्रृंगीऋषि-अमरसिंह सोनी, अप्सराएँ-डांसर बने हुए थे । इस अवसर पर रामलीला के प्रधान सुरेन्द्र बंटी, जोगेन्द्र सेठ, रामसिंह यादव, ललित एडवोकेट, लक्ष्मी नारायण सैनी, हनुमान प्रसाद कसेरा, कप्तान मंगल सिंह ,गगन सैनी, मनोहर लाल यादव सहित रामलीला के समस्त पदाधिकारी एवं कलाकार भी उपस्थित थे ।