विनीत पंसारी की रिपोर्ट
महेंद्रगढ़: शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली महेंद्रगढ़ में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित 51 फिट की विशाल मंगलमयी हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण बतौर मुख्यातिथि किया तथा गौशाला के विकास के लिए 11 लाख रूपये अपनी ओर से तथा 11 लाख रूपये उद्योग मंत्री विपुल गोयल की ओर से घोषणा की। गौशाला में गायों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था एक महिने में पूरी करने की बात शिक्षा मंत्री ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक ने की। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि गाय में 24 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर में देशी नस्ल की गाय रख कर सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस घर में गाय का वास होता है वहां सदैव सुख, शांति, समृद्धि कायम रहती है। गाय के दूध में रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है जिससे परिवार रोगमुक्त रहता है। उन्होंने कहा कि गाय के दूध एवं मूत्र के सेवन करने से कैंसर की बीमारी भी जड़ से खत्म हो जाती है।
शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली की कमेटी को पूर्व में घोषित 5 लाख रूपये का चैक वितरित किया तथा कहा कि जिस प्रकार गाय की सेवा करने से मेवा मिलती है उसी प्रकार अद्भुत शक्ति के प्रतीक राम भगत भगवान हनुमान जी का प्रतिदिन स्मरण करने से सभी प्रकार के कष्टों का नाश होता है तथा परिवार में सुख-शांति कायम रहती है। उन्होंने हनुमान जयंती पर क्षेत्रवासियों को मंगलमय भविष्य की शुभ कामनाएं दी तथा कहा कि भगवान से प्राप्त वरदान के कारण अदभुत शक्ति प्राप्त थी तथा जब रावण ने राम की पत्नी सीता का धोखे से हरण कर लिया था तो हनुमान जी को उसकी ताकत याद दिलाई गई जिसके दम पर हनुमान जी सौयजन समुद्र को पार करके लंका में अशोक वाटिका में सीतामैया का पता लगाया। हनुमान जी ने पूरी लंका को जला कर राख कर दिया था। हनुमान जी एवं वानर सेना के सहयोग से भगवान राम ने युद्ध में महान पराक्रमी रावण को हरा कर दुष्टों का संहार करके विजय प्राप्त की तथा सीता को वापस अयोध्या लेकर आए। हनुमान जी की भक्ति के कारण भगवान राम ने वरदान दिया था कि हनुमान जी पूजा लोगों द्वारा श्रद्धा एवं विश्वास से की जाएगी। तभी से हनुमान जी सभी के पूजनीय हैं।इस अवसर पर गौशाला के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्यजन उपस्थित थे। इस मौके पर देशी घी का भंडारा किया गया जिसमें हजारों गोभक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर महान कवि पंडित लख्मीचंद के पौत्र विष्णदत कौशिक ने अपनी पार्टी के साथ भक्त पूर्णमल सांग प्रस्तुत करके लोगों का मनोरंजन किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments